Uttarakhand Viklang Pension List 2023 | विकलांग पेंशन योजना लिस्ट कैसे देखे

Uttarakhand Viklang Pension List,विकलांग पेंशन योजना लिस्ट कैसे देख ,पेंशन पोर्टल,विकलांग पेंशन लिस्ट,उत्तराखंड विकलांग पेंशन के लाभ ,

Uttarakhand Viklang Pension List: दोस्तों आज हम आपको विकलांग पेंशन योजना लिस्ट कैसे देखे के बारे में बतायेगे इस लिस्ट के माध्यम से से केंद्र सरकार देश के लगभग सभी राज्य के लाखो जरुरतमंदो और विकलांग व्यक्तियों को हर महीने पेंशन देती है |

Uttarakhand Viklang Pension List

अगर आप भी विकलांग है तो तो जल्द से जाट अपने राज्य की Viklang Pension List का लेने के लिए प्रस्तुत कर दे और हर महीने पेंशन की राशी प्राप्त करके एक सम्मान जानक जीवन बिताये |

आर्टिकल नाम Uttarakhand Viklang Pension List
लाभार्थी उत्तराखंड राज्य के निवासी
उदेश्य पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करना
पेंशन राशी 400 से लेकर 500 रुपये तक
लिस्ट देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन
सबंधित विभाग समाज कल्याण विभाग
अधिकारिक वेवसाइट https://ssp.uk.gov.in/

उत्तराखंड विकलांग पेंशन लिस्ट का उदेश्य

Viklang Pension List की मुख्य बाते यह है की यह लिस्ट उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा अपनी वेवसाइट विकलांग पेंशन योजना की अधिकारी वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रकाशित की जाती है जिससे विकलांग व्यक्ति बिना किसी सरकारी कार्यालय जाये अपने घर बैठे ही एस लिस्ट को देख सकता है और इसमे अपना नाम चेक कर सकते है |

उत्तराखंड विकलांग पेंशन के लाभ

  • विकलांग पेंशन लिस्ट को केंद्र सर्कार और राज्य सरकार द्वारा संचालित किया जाता है |जिसके माध्यम से सभी राज्य के विकलांग नागरिको को हर महीने पेंशन दी जाती है |
  • इस लिस्ट का लाभ लेने के लिए विकलांग नागरिक को शारीरिक रूप से 40% या उससे अधिक होना चाहिए |
  • यह पेंशन राशी लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे भेज दिया जाता है |
  • सरकार का मुख्य उदेश्य विकलांग जरूरत मन्दो व्यक्तियों को आर्थिक रूप से सहारा देना है |
  • यह लिस्ट राज्य के हजारो नागरिको को सहायता प्रदान कर रही है |

उत्तराखंड विकलांग पेंशन योजना लिस्ट की पात्रता

आवेदक को उत्तराखाद राज्य का निवासी होना आवश्यक है

न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 59 वर्ष आयु के विकलांग नागरिक विकलांग पेंशन योजना का आवेदन कर सकते है |

आवेदक को शारीरिक रूप से 40% या इससे अधिक विकलांग होआ चाहिए |

आवेदक के अप्र्वर की आय 48,000 रुपये से कम होनी चाहिए |

अगर आवेदक पहले से किसी एनी पेंशन योजना का लाभ ले रहा है तो उसे विकलांग पेंशन लिस्ट का लाभ नहीं मिलेगा |

Viklang Pension लिस्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी /पैन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड धारक
  • विकलांगता प्रमाण पत्र बीपीएल राशन कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

उत्तराखंड विकलांग लिस्ट कैसे देखे?

हम आपको निचे कुछ स्टेप बता रहे आप इसे फ़ॉलो कर के एस प्रक्रिया को पूरा सकते है

स्टेप1. सबसे पहले उत्तराखंड के लोगो को उत्तराखंड विकलांग पेंशन योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |

स्टेप2 इसके बाद आपकी स्क्रीनपर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जायेगा |

स्टेप3. वेबसाइट के होमपेज पर आपको दिव्यांग पेंशन के विकल्प पर क्लिक करना है |

स्टेप4. इसके बाद आपके सामने अगला खुल कर आ जायेगा जिस पर आपको पेंशनर सूचिका लिंक दिखाई देगा, यहाँ आप वित्तीय वर्ष पेंशनर लिस्ट पर क्लिक करना है

स्टेप5.अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिस पर आपको वित्तीय वर्ष 2023 की जनपत की सूचि खुलकर आ आजाएगी उसमे हमें उत्तराखंड जिले का चयन करना होगा |

स्टेप6.इसके बाद आपको विकासखंड की लिस्ट में से अपना खंड का चयन करना है |

स्टेप7 विकासखंड के बाद आपको अपने ग्राम कि लिस्ट दिखाई देगी इस लिस्ट में कुल पेंशनर की संख्या दिखाई देगी जिसके लिंक पर आपको क्लिक करना होगा |

स्टेप8. फिर अप्क्की स्क्रीन पर ग्रामवार पेंशनर की सूचि खुल कर आ जाएगी |

स्टे9.इस सूचि में में आप अपना नाम चेक कर सकते है |

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड सोलर वाटर हीटर योजना
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड वनरक्षक भर्ती
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड विकलांग पेंशन योजना
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड सरकार की योजनाएं

उत्तराखंड विकलांग योजना लिस्ट से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब

Q1. उत्तराखंड विकलांग पेंशन द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans. विकउत्तराखंड विकलांग पेंशन योजना के ऑफिसियल ग पेंशन के लिए जरी की गई हेल्पलाइन नंबर 1800-180-4094 है

Q2.उत्तराखंड विकलांग पेंशन की ऑफिसियल वेवसाइट क्या है

Ans उत्तराखंड विकलांग पेंशन को ऑफिसियल वेबसाइट ssp.uk.gov.in है जिसका लिंक आपको इस आर्टिकल में मिल जायेगा |

Q3. क्या Uk विकलांग पेंशन लिस्ट का लाभ महिलाओ को मिलेगा?

Ans हाँ यह लाभ महिला और पुरुष दोनों को ही मिलेगा |

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना नाम जरुर लिखे

आशा करती हु की आपको यह आर्टिकल Uttarakhand Viklang Pension List आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपके मन में के सभी डाउट होगे उत्तराखंड विकलांग पेंशन योजना लिस्ट को लेकर सभी डाउट क्लियर हो गये होगे

जैसे: उत्तराखंडविकलांग पेंशन योजना लिस्ट,Uttarakhand Viklang Pension List,विकलांग पेंशन योजना लिस्ट कैसे देख ,पेंशन पोर्टल,विकलांग पेंशन लिस्ट,उत्तराखंड विकलांग पेंशन के लाभ ,

यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव होगा Uttarakhand Viklang Pension List से सबंधित आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कर सकते है उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करने का प्रयाश करेगे धन्यवाद |

Leave a Comment