उत्तराखंड सोलर वाटर हीटर योजना 2023 | Uttarakhand Solar Water Heater Yojna Apply

Uttarakhand Solar Water Heater Yojna Apply: उत्तराखंड अक्षय उर्जा विकास एजेंसी द्वरा उत्तराखंड बिजली, पर्यावरण एव लोगो के बिजली बिल में कमी लाने के उदेश्य से एक बड़ी सोलर योजना Uttarakhand Solar Water Heater Yojna की शुरुवात की गई है उत्तराखंड के एस योजना से राज्य के लोगो को पानी को गर्म करने के लिए सोलर वाटर हीटर स्कीम को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचने के लिए सब्सिडी 30% से लेकर 60% तक दी जाती है | ,

Uttarakhand Solar Water Heater

उत्तराखंड द्वारा लगभग 75 हजार लीटर से अधिक वाटर हीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसके लिए उत्तराखंड सरकार 100 से 800 लीटर के क्षमता का वाटर हीटर लगाया जायेगा |

Uttarakhand Solar Water Heater Yojna

आर्टिकल नाम उत्तराखंड सोलर वाटर हीटर योजना
राज्य उत्तराखंड
कीमत 15- 22 हजार
सबंधित विभाग उत्तराखंड अक्षय उर्जा विकाश एजेंसी
लाभार्थी उत्तराखंड राज्य के निवासी
उदेश्य लोगो को सोलर वाटर हीटर के लिए प्रोत्साहन देना / बिजली की बचत
अधिकारिक वेवसाइटureda.uk.gov.in

सोलर हीटर वाटर सब्सिडी योजना के लाभ विशेषताए

  • उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई गई इस सोलर हीटर वाटर योजना के निम्न फायेदे है |
  • उत्तराखंड द्वारा घर वाटर हीटर लगाये जाने से लोगो को बिजली बिल कम आएगा |
  • यूके सोलर सिस्टम वाटर हीटर योजना के तहत लगाने वाले यंत्रो की कीमत काफी कम है 100 लीटर क्षमता के हीटर की कीमत लगभग 15-20 हजार रुपये है |
  • सोलर वाटर हीटर की कीमत काफी कम होने के बाद भी अतरिक्त सब्सिडी भी जाती है यदि आप घरेलू उपयोग के लिए लगवाते है तो आपको 60% की सब्सिडी दी जाती है और कॉमर्सियल पर्पज के 30% सब्सिडी उत्तराखंड सरकार द्वारा दी जाती है |
  • इन सभी विशेषता के आलावा अक और भी लाभ है अगर आप सोलर वाटर हीटर लगवाते है तो आपको उत्तराखंड सरकार बिजली बिल में छुट दे देगी |

सोलर वाटर हीटर उत्तराखंड के लिए आप आवेदन कैसे करे?

यदि आप उत्तराखंड के निवासी है और आप भी अपने घर में सोलर वाटर हीटर लगवाना चाहते है तो आप इस प्रक्रिया को ध्यान से पढ़े |

वाटर हीटर लगवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र में कार्यरत वाटर हीटर कंपनी से संपर्क करना होगा |

कंपनी से संपर्क करने के बाद आपको इसके लिए एक आवेदन फॉर्म दिया जायेगा आपको इसमे मागीं गई सभी जानकारियों को भरना होगा

इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजो की फोटो कॉपी कंपनी के कर्मचारी के पास जमा करना होगा |

इस प्रकार आपका आवेदन फॉर्म जमा हो जायेगा कुछ दिनों के बाद आप अपना स्टेटस देख सकते है |

FAQ सोलर वाटर हीटर से सबंधित सवाल और उसके जवाब

Q1. SWH यानि सोलर वाटर हीटर लगाने का मुख्य उदेश्य क्या है ?

Ans सोलर वाटर हीटर लगने के आपके कई फायेदे हो सकते है, जैसे – बिजली बिल की कमी, पर्यावरण को स्वच्छ रखने में योगदान दे सकते है, इसके आलावा आपके घर पर आने वाली बिजली बिल में भी काफी छुट दी जाएगी |

Q2.एक बार सोलर हीटर लगाने के बाद कितने वर्ष तक उपयोग में लाया जाता है?

ANS. उत्तराखंड के तहत लगवाये गये सोलर हीटर काफी अच्छी गुणवत्ता के होते है अक बार अपने घर की छत पर इंस्टाल करने के बाद यह 15 से 20 वर्ष तक यूज में लाया जा सकता है |

Q3.क्या कोई भी व्यक्ति इस योजना का आवेदन कर सकता है ?

Ans. हा उत्तराखंड का कोई भी व्यक्ति इस योजना का आवेदन कर सकता है, इसके लिए इसके लिए आपको वाटर हीटर की कंपनी के नजदीकी कार्यालय जाना होगा जहा पर आपको आवेदन फॉर्म जमा लेकर अवश्यक दस्तावेज जमा कर के इस योजना का लाभ ले सकते है |

निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल जरुर लिखिए

आशा करता हु की आपको यह आर्टिकल Uttarakhand Solar Water Heater Yojna Applyi आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपके मन में के सभी डाउट होगे उत्तराखंड सोलर वाटर हीटर योजना को लेकर सभी डाउट क्लियर हो गये होगे.

जैसे: Uttarakhand Solar Water Heater Yojna, उत्तराखंड सोलर वाटर हीटर सब्सिडी सोलर वाटर हीटर,उत्तराखंड के लिए आप आवेदन कैसे करे?,

यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव होंगे Uttarakhand Solar Water Heater Yojna Apply से सबंधित आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कर सकते है उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करने का प्रयाश करेगे धन्यवाद |

Leave a Comment