(New) Uttarakhand Ration Card List 2023 | उत्तराखंड राशन कार्ड सूचि कैसे देखें?

Uttarakhand Ration Card List: आजकल लगभग सबके पास राशन कार्ड है और जिनके पास नहीं है | उन्होंने राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन /ऑफलाइन आवेदन किया है. अगर आपने राशन कार्ड आवेदन किया है और आप अपना और अपने परिवार का उत्रातराखंड राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो आप ऑनलाइन देख सकते है|

Uttarakhand Ration Card List

अगर आप राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आप मेरे इस आर्टिकल Uttarakhand Ration Card List को अंत तक जरुर पढ़े.

Ration Card List of Uttarakhand 2023

योजना राशन कार्ड स्कीम उत्तराखंड
किसकी योजना है उत्तराखंड सरकार की
योजना वर्ष 2023
लाभार्थी उत्तराखंड के निवासी
अधिकारिक वेवसाइट https://fcs.uk.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर 18001804188

राशन कार्ड बनवाने के लिए पात्रता क्या है?

अगर आप उत्तराखंड के स्थायी रूप से निवासी करते है तो ऐसे में आपका राशन कार्ड नहीं बना है और आपको य ये भी नहीं पता है की आप पात्र है की नहीं है| यदि आप पात्र होगे तो क्या क्या दस्तावेज लगेगे| इन सभी बिन्दुओ के बारे में आपको बताते है|

  • राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको राज्य का निवासी होना आवश्यक है|
  • उत्तराखंड का निवासी उत्तराखंड में ही कही दूसरी जगह जाकर रहता है तो वह भी राशन कार्ड बनवा सकता है लेकिन यदि उसने पहले से ही राशन कार्ड बनवाया है तो निरस्त हो जायेगा| एक समय में केवल एक स्थान पर केवल एक ही राशन कार्ड बनवा सकते है|
  • आवेदन कर्ता नाबालिक (18 वर्ष से अधिक ) होना चाहिए|
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास पहले से राशन कार्ड नहीं होना चाहिए|
  • नये शादी शुदा जोड़ा भी राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है|

उत्तराखंड राशन कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज |

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • निवास पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • परिवार की आय सबंधी घोषणा पत्र
  • मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Uttarakhand Ration Card के लाभ

  1. राशन कार्ड बनवाने से में कई लाभ है जिसका विवरण निचे दिया गया है
  2. राशन कार्ड को अधिकारिक निवास प्रमाण के लिए प्रयोग कर सकते है जैसे :बैंक में खाता खोलने के निवास के प्रमाण के रूप में
  3. उत्तराखंड राशन कार्ड 2023 पर मिलने वाली आवश्यता खाद्य समग्री पर सरकार द्वारा सब्सिडी का प्रावधान है|
  4. आप कही वस्तुए सस्ती दामो में खरीद सकते है| जैसे-
  • पेट्रोलियम उत्पाद
  • गेहू व चावल
  • मिटटी का तेल
  • चीनी
  • रसोई गैसे कनेक्शन

उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट 2023 ऑनलाइन कैसे देखे?

जिन लोगो ने अपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है वह सभी राशन कार्ड लिस्ट (उत्तराखंड राशन कार्ड ऑनलाइन चेक) में अपना नाम देख सकते है| लिस्ट देखने की प्रोसेस हम आपको विस्तार पूर्वक बताने जा रहे है| इन स्टेप की मदद से अपना राशन कार्ड लिस्ट में नाम आसानी से देख सकते है आईये जानते है स्टेप के जरिये –

  • सबसे पहले आपको उत्तराखंड खाद्य आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेवसाइट –https://fcs.uk.gov.in/ पर जाना होगा
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा. जैसे निचे इमेज में दिया गया हैं.
उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट
  • होम पेज पर ही आप को Ration Card Details का ओप्सन दिखाई देगा|
  • इस आप्सन पर क्लिक करे जैसा निचे इमेज में दिखाया गया है
राशन कार्ड लिस्ट चेक
  • राशन कार्ड डिटेल आप्सन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल कर आ जायेगा
  • फिर आपको यहाँ पर कैप्चा कोड भरना होगा और फिर Verify के बटन पर क्लिक करना है. जैसे निचे इमेज दिया गया हैं.
राशन कार्ड लिस्ट
  • कैप्चा कोड Submit करने के बाद आप अगले पेज पर पहुच जायेगे
  • यहाँ आपको राज्य,जिला, तारीख आदि सलेक्ट करनी होगी
  • मांगी गई जरुरी जानकारी भरने के बाद View Report के आप्सन पर क्लिक करे|
  • देखें निचे दिए गये चित्र के माध्यम से-
उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक
  • अब आपको पेज में जिसमे आपको DISTRICT SUPPLY OFFICEG के विकल्प पर क्लिक करने के बाद अपनी तहसील (ARO) पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपके सामने आपको ARO में जितने भी दुकानदार है सभी की लिस्ट आ जाएगी|
  • फिर यहाँ पे अपने दुकानदार का नाम ढूंढे और उसके नाम के आगे दिए गये नंबर पर क्लिक करे|
  • अब जैसे ही आप दुकानदार का नाम चुन लेगे आपके सामने लिस्ट आ जाएगी |
  • यहाँ आप इसमे अपना अपना नाम देख सकते है |
  • इस तरह आप Uttrakhand Ration Card List 20223 में अपना नाम देख सकते है |

आप यहाँ दी गई स्टेप BY स्टेप पूरी प्रक्रिया को दोहरा कर राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने (ऑनलाइन राशन कार्ड चेक ) की प्रक्रिया पूरी कर सकते है |

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

Q1. उत्तराखंड राज्य में राशन कार्ड किस विभाग द्वारा जारी कराया जाता है?

Ans. खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा उत्तराखंड राशन कार्ड जारी किये जाते है |और सभी नागरिको को इस कार्ड को लाभ प्रदान किया जाता है |इन राशन कार्ड का वर्गीकरण नागरिको के वर्गों के आधार पर किया जाता है |

Q2 . उत्तराखंड खाद्य आपूर्ति विभाग की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans. DEPARTMENT OF FOOD, CIVIL SUPPLIES & CONSUMER AFFAIRS की ऑफिसियल वेवसाइट http://fcs.uk.gov.in/है इस वेवसाइट के माध्यम से आप राशन सबंधित सभी आवश्यक सूचनाये प्राप्त कर कर सकते है|

Q3. राशन कार्ड लिस्ट में किन किन कार्ड धारको का विवरण देखा जा सकता है?

Ans. राज्य के सभी राशन कार्ड धारक,अन्तोदय, बीपीएल में आने वाले सभी लोगो की सूची ऑनलाइन देखी जा सकती है यह सूची आप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते है |

Q4. उत्तराखंड राज्य में राशन कार्ड किस विभाग द्वारा जारी किया जाता है ?

Ans. खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा उत्तराखंड राशन कार्ड जारी किये जाते है | और सभी नागरिको को इस कार्ड का लाभ प्रदान किया जाता है इन राशन कार्ड का वर्गीकरण नागरिको के वर्गों के आधार पर किया जाता है |

उत्तराखंड सरकार की योजनाएं

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड लेबर कार्ड कैसे देखे
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड विकलांग पेंशन योजना
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड सोलर वाटर हीटर योजना
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड सरकार की योजनाएं

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Uttarakhand Ration Card List आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे उत्तराखंड राशन कार्ड सूचि कैसे देखें? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे : Uttarakhand Ration Card List, उत्तराखंड राशन कार्ड सूचि कैसे देखें?, Ration Card List of Uttarakhand 2023, उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट 2023 ऑनलाइन कैसे देखे?, ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची Uttarakhand, इत्यादि.

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Uttarakhand Ration Card List, से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा |

2 thoughts on “(New) Uttarakhand Ration Card List 2023 | उत्तराखंड राशन कार्ड सूचि कैसे देखें?”

Leave a Comment