(New) Uttarakhand Ration Card Online Apply 2023 | उत्तराखंड राशन कार्ड कैसे बनवाये?

ऑनलाइन अप्लाई राशन कार्ड, Uttarakhand Ration Card Online Apply, उत्तराखंड राशन कार्ड डाटा चेक,उत्तराखंड राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन,उत्तराखंड राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म, उत्तराखंड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन पत्र,

Uttarakhand RationCard Online Apply: दोस्तों यदि आप अपना उत्तराखंड राशन कार्ड बनवाना चाहते है तो आपको अब कही जाने जाने की जरुरत नहीं है क्योकि आप अब आप ऑनलाइन आवेदन के जरिये आप अपना नया राशन कार्ड बनवा सकते है जिन लोगो का राशन कार्ड बनेगा उनको सरकार के तरफ से चीनी, दाल, चावल,किरासन अदि सरकार के तरफ से मिलेगा

Uttarakhand Ration Card  Apply Online

इस आर्टिकल के जरिये हम Uttarakhand Ration Card Online Apply इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप आपको बतायेगे आप इसे अंत तक जरुर पढ़े |

उत्तराखंड राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

आर्टिकल नाम उत्तराखंड राशन कार्ड आवेदन
लाभार्थी उत्तराखंड राज्य के सभी निवासी
विभाग खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग
राशन के प्रकार APL,BPL,AAY राशन कार्ड
आवेदन ऑनलाइन
ऑफिसियल वेवसाइट fcs.uk.gov.in

उत्तराखंड राशन कार्ड के प्रकार

Ration Cardचार प्रकार (APL, BPL, AAY, ग्रीन कार्ड )राशन कार्ड बनाये जाते है इन चारो राशन कार्ड की जानकारी निचे लेख में दी गई है इन चारो राशन कार्ड का लाभ अलग -अलग है आवेदक इसकी जानकारी निचे लेख में दी गई है|

APL Ration Card उत्तराखंड एपीएल राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा के ऊपर आते है उन परिवारों के लिए जिनकी स्रोतसभी श्रोतो से आने वाली वार्षिक आय 10,000 से अधिक हो यह राशन कार्ड पीले रंग का होता है एस पर लाभार्थी परिवार 15KG प्रतिमाह दिया जाता है |

BPL Ration Card उन परिवारों के लिए जो गरीबी रेखा के निचे आते है इस कार्ड को बनवाने वाले परिवार के सभी श्रोत में आने वाली 10,000 से कम होनी चाहिए वही परिवार बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए पात्र माने जायेगे यह राशन कार्ड सफेद रंग का होता है राज्य के परिवार के हर महीने 2 रुपये किलो के दर से गेहूं और 3 रुपये के दर से चावल दिए जाते है कार्ड के माध्यम से परिवार को 25 किलो राशन दिए जाते है |

AAY Ration Crad उत्तराखंड के जिन परिवारों के पास कोई आय साधन नहीं है और जिन परिवारों की आर्थिक स्तिथि बहुत ही कमजोर है, या फिर जो अनाथ है तो उनका अन्तोदयीराशन कार्ड बनाया जाता है AAYRation Card गुलाबी रंग का होता राज्य के जिन परिवारों के पास AAY राशन कार्ड है उन्हें 1 रुपये के दर से हर महीने 35किलो राशन दिया जाता है |

ग्रीन राशन कार्ड उन लोगो के लिए है जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है परन्तु उन्हें कोई भी पेंशन का लाभ प्राप्त नहीं है वे ग्रीन कार्ड अन्नपूर्णा योजना का लाभ ले सकते है यह कार्ड ग्रीन रंग का होता है |

उत्तराखंड राशन कार्ड के लिए पत्रता

  • आप उत्तराखंड के स्थाई निवसी होना आवश्यक है
  • उत्तराखंड राशन कार्ड बनवाने के लिए आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए
  • उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए
  • परिवार के सदस्य का नाम किसी और राशन कार्ड में नहीं होना चाहिए |
  • आपके पास और कोई राशन कार्ड नहीं होना चाहिए |

राशन कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज

उत्तराखंड राज्य के जो उम्मीदवार राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें कुछ आवश्यक दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी जिसका विवरण निचे दिया गया है |

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • सभी सदस्यों के आधार नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जिसके नाम पर राशन कार्ड बनान है उका पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल

उत्तराखंड राशन कार्ड के लाभ :

  • उत्तराखंड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन का लाभ वहा के सभी जनता उठा सकते है
  • उत्तराखंड राज्य के सभी लोगो को अब बार -बार दफ्तरों के चक्कर माहि काटने पड़ेगे और उनकी समय के काफी बचत होगी |
  • आप घर बैठे आसानी से अपना राशन कार्ड बनवा सकते है |
  • आप सभी योजनाओ का लाभ ले सकते है |

उत्तराखंड राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

स्टेप1. राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर्ता है तो पहले खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा

स्टेप2. वेबसाइट के होम पेज के लेफ्ट साइड में आपको Download का आप्सन मिलेगा उसपर आपको क्लिक कर देना है

Uttarakhand Ration Card Online Apply

स्टेप3 . उसके बाद आपको उसके ऑफिसियल वेबसाइट एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक मिलेगा इस पर आप क्लिक कर दीजिए जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया है

Ration Card Application Form

स्टेप4. आपके द्वारा क्लिक करते ही स्क्रीन पर उत्तराखंड राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसे डाउनलोड कर के उसका प्रिंट आउट निकल लेना है

Appliction From

स्टेप5. प्रिंट आउट निकलने के बाद अवेनकर्ता को एप्लीकेशन फ्राम में पूछे गए जानकारी को सही से भर देना है |

स्टेप6. फिर इस एप्लीकेशन फार्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज को सलग्न करना होगा |

स्टेप7. अंत में आपको आवेदन फॉर्म लेजाकर सबंधित कार्यलय ले जा कर जमा कर देना है

स्टेप8. अब आपके द्वारा दिए गये आवेदन पत्र की खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग से सबंधित के द्वारा जाचं की जाएगी और कुछ दिन के बाद आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जायेगा |

उत्तराखंड सरकार की योजनाए

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड सोलर वाटर हीटर योजना
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड वनरक्षक भर्ती
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIF उत्तराखंड राशन कार्ड सूचि कैसे देखें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFविकलांग पेंशन योजना लिस्ट कैसे देखे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड सरकार की योजनाएं

उत्तराखंड राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ? से सबंधित सवाल और उसके जवाब

Q1. राशन कार्ड बनवाने के लिए कैसे आवेदन कर सकते है?

Ans उत्तराखंड राशन कार्ड बनवाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया के माध्यम से आप आवेदन कर सकते है ऊपर लेख में आपको ऑनलाइन प्रक्रिय पूरी बताई गई है |

Q2. उत्तराखंड सरकार द्वारा कितने प्रकार के राशन कार्ड बनाये गये है?

Ans.उत्तराखंड प्रशासन के द्वारा राज्य में निवास करने वाले सभी नागरिको के परिवार को वार्षिक आय के आधार पर निम्न तिन प्रकार के राशन कार्ड जारी किये गये है जैसे :BPL कार्ड, APL कार्ड, AAY कार्ड |

निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल जरुर लिखिए

आशा करती हूँ की आपको यह आर्टिकल Uttarakhand Ration Card Online Apply आपको पसंद आया होगा और आपके मन में के सभी डाउट होगे उत्तराखंड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? को लेकर सभी डाउट क्लियर हो गये होगे

जैसे: ऑनलाइन अप्लाई राशन कार्ड, Uttarakhand Ration Card Online Apply, उत्तराखंड राशन कार्ड डाटा चेक,उत्तराखंड राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन,उत्तराखंड राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म, उत्तराखंड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन पत्र,

यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव होगा Uttarakhand Ration Card Online Apply से सबंधित आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कर सकते है उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करने का प्रयाश करेगे धन्यवाद |

Leave a Comment