Uttarakhand Mukhaymantri Swarojgar Yojana 2023 | उत्तराखंड रोजगार दाता योजना रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, Uttarakhand Mukhaymantri Swarojgar Yojanaउत्तराखंड रोजगार योजना, स्वरोजगार योजना ऑनलाइन रेजिस्ट्रेसन,उत्तराखंड रोजगार दाता योजन, Uttarakhand Mukhaymantri Swarojgar 2023, Uttarakhand Rojgar Data Yojna,

Uttarakhand Mukhaymantri Swarojgar Yojana : दोस्तों यदि आप उत्तराखंड मुख्यमंत्री योजना के बारे में जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल उत्तराखंड रोजगार दाता योजना रजिस्ट्रेशन को अंत तक जरुर पढ़े |

Uttaakhand swarojgar Yojna Online avedan

जो व्यक्ति लॉकडाउन में अपने घर लौटकर आ गये है और वो अपना रोजगार फिर से शुरु करना चाहते है तो उनको बैंक द्वारा लोन मुहैया कराया जा रहा है सरकार द्वारा राष्ट्रीयकृत बैंक, ग्रामीण बैंको, राज्य सहकारी बैंको, अनुसूची बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा |

उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ऑनलाइन अप्लाई

योजना का नाम मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना
इनके द्वारा सुरु की गई मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत
लाभार्थी राज्य के प्रवाशी मजदुर
उद्देश्य प्रवाशी मजदुर का लोन उपलब्ध कराना
ऑफिसियल वेबसाइट https://doiuk.org/

स्वरोजगार योजना की पात्रता

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में आवेदन हेतु आवेदक को इसकी कुछ निर्धारित पत्रता को पूरा करना आवश्यक होगा जिसे पूरा करने वाले आवेदको को ही इसका लाभ मिल सकेगा पात्रता की जानकरी आपको यहाँ से मिल जाएगी |

  • आवेदन करता उत्तराखंड का निवाशी होना चाहिए |
  • आवेदन कर्ता के परिवार से केवल एक ही कोई आवेदन कर सकता है
  • आवेदन कर्ता की उम्र 18 वर्ष के ऊपर होनी चाहिए |
  • योजना में आवेदन कर्ता के पास बैंक खाता होना आवश्यक है |
  • आवेदन करने वाले आवेदनकर्ता द्वारा यदि आवेदन के 5 वर्ष के भीतर किसी अन्य तरह का स्वरोजगार प्राप्त न किया हो तो वह योजना के पात्र माना जायेगा |

उत्तराखंड स्वरोजगार योजना के कुछ जरुरी दस्तावेज

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. जाती प्रमाण पत्र
  4. शपथ पत्र
  5. बैंक की पासबुक
  6. राशन कार्ड
  7. परियोजना रिपोर्ट
  8. पासपोर्ट साइज़ फोटो

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का उद्देश्य

राज्य सरकार द्वारा इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में बेरोजगारी से परेशान युवाओ को अपने खुद के रोजगार स्थापित करना है इससे न केवल केवल उन्हें रोजगार मिलेगा अपितु वो अपने अपने साथ अन्य लोगो को भी रोजगार मिलेगा ऐसे में नए नए रोजगार के अवसर खुलेगे और अपने ही राज्य के लोगो को रोजगार मिल जायेगा इस योजना (मुख्यमंत्री प्रवासी स्वरोजगार स्कीम) के माध्यम से शहरी व ग्रामीण दोनों इलाकों के लिए ऋण व सब्सिडी का प्रवधान है जिसेसे रोजगार के लिए उन्हें निवास स्थान के आस पास ही लघु उद्यम, सेवा या व्यवसाय अदि को खोलने में आसानी होगी |

उत्तराखंड स्वरोजगार योजना के लाभ

  • इस योजना में सभी कुशल व अकुशल दस्तकार, हस्तशिल्प, शिक्षित शहरी व ग्रामीण बेरोजगार व्यक्तियों स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहन किया जाता है |
  • यह योजना देश के पलायन रोकने के लिए काफी कारगर है ऐसा इस लिए क्युकी ऐसा इस लिए की सभी बेरोजगार लोगो को अपने ही देश में रोजगार मिल जायेगा |
  • जो व्यक्ति अपना उद्योग लगता है वो राज्य के अन्य लोगो के लिए रोजगार खोलता है इसी लिए सरकार रोजगार योजना को प्रोत्साहन दे रही है |
  • इसमें सामन्य श्रेणी के आवेदकों को परियोजना 10 % जमा करना है |

स्वरोजगार योजना की पात्रता

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2023 के अंतर्गत अगर आप भी लाभ पात्र बनना चाहते है आप भी आवेदन कर सकते है इसके लिए आपको प्रदेश द्वारा तय की गई कुछ पात्रता है जी निचे दिया गया है |

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति उत्तराखंड का निवासी होना चाहिए |
  • आवेदन कर्ता की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होना चाहिए
  • जो व्यक्ति कर रहा है है वो किसी बैंक द्वारा डिफाल्टर नहीं होना चहिये |
  • स्वरोजगार योजना के अंतर्गत परिवार के किसी एक सदस्य को ही रोजगार मिलेगा |
  • केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई गई स्वरोजगार योजना का लाभ 5 वर्षो तक नहीं लिया हो वाही व्यक्ति इसका आवेदन कर सकता है |

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

मिल निवास प्रमाण पत्र

  1. जाती प्रमाण पत्र
  2. परियोजना रिपोर्ट
  3. आधार कार्ड
  4. शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  5. निर्धारित प्रारूप
  6. बैंक पासबुक
  7. राशन कार्ड
  8. पासपोर्ट साइज़ फोटो

उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में आवेदन प्रक्रिया

उत्तराखंड सरकार की और से शुरू की गई रोजगार दाता योजना या मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रकिया शुरू हो गई अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको निचे कुछ स्टेप बताये गए है उसे आप फालो कर के आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते है |

स्टेप1. सबसे पहले अपक इसके ऑफिसियल वेबसाइटmsy.uk.gov.in पर जाना होगा |

स्टेप2. इसके बाद बेब होमपेज पर,पंजीकरण करे लिंक पर क्लिक करे जैसा निचे इमेज में दिखाया गया है |

Uttarakhand Swrojgar Yojna

स्टेप3. उसके बात आप अपना खाता बनाये | जिसके लिए अपना ईमेल, पासवर्ड, नाम, पैन कार्ड, नंबर, आधार नंबर, पता, जिला, मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा |

स्टेप4. पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए Register बटन पर क्लिक कर दे |

स्टेप5. इसके बाद आपको मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी Username & Password प्राप्त हो जायेगा

स्टेप6. अब आवेदन के लिए यहाँ पर क्लिक करे’ लिंक पर पोर्टल में लॉग इन करे |

स्टेप7. लॉग इन करने के बाद आप मुख्यमंत्री रोजगार दाता योजना का आवेदन भर सकते है जिसके बाद आपको अपने सबंधित बैंक पर जाकर आवश्यक दस्तावेज के साथ अपना भरा हुआ आवेदन फॉर्म और शपत पत्र जमा करना होगा बैंक द्वारा आपके आवेदन की पुष्टि के बाद आपको योजना के तहत लों मिल जायेगा |

उत्तराखंड सरकार की योजनाए

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड सोलर वाटर हीटर योजना
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड वनरक्षक भर्ती
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFUttarakhand Liquor Price List
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड सरकार की योजनाएं
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFविकलांग पेंशन योजना लिस्ट कैसे देखे?

Q1.उत्तराखंड स्वरोजगार योजना के तहत कितना लोन मिलता है?

Ans इस योजन के अंतर्गत प्रवासी मजदुर के लिए 25लाख और सेवा क्षेत्र में 10 लाख तक का लों मिलता है

Q2.उत्तराखंड स्वरोजगार योजना में आवेदन कैसे करे?

Ans Mukhyamantri Swarozgar Yojana 2023 का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को अपना ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऑनलाइन की प्रक्रिया के बारे में ऊपर बताया गया है जिसको आप फालो कर सकते है

Q3.उत्तराखंड स्वरोजगार योजना के तहत कितना लोन मिलता है?

Ans इस योजन के अंतर्गत प्रवासी मजदुर के लिए 25लाख और सेवा क्षेत्र में 10 लाख तक का लों मिलता है

निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल जरुर लिखिए

आशा करता हु की आपको यह आर्टिकल Uttarakhand Mukhaymantri Swarojgar Yojana आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपके मन में के सभी डाउट होगे उत्तराखंड स्वरोजगार योजना को लेकर सभी डाउट क्लियर हो गये होगे

यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव होगा Uttarakhand Mukhaymantri Swarojgar Yojana से सबंधित आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कर सकते है उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करने का प्रयाश करेगे धन्यवाद |

Leave a Comment