(NEW)Uttarakhand Janm Parman Patra Online Apply 2023 | उत्तराखंड जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

: Uttarakhand Janm Parman Patra Online Apply 2022, उत्तराखंड जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?, Uttrakhand Birth Certificate, Apply For Birth Certificate Uttarakhand,इत्यादी

Uttarakhand Janm Parman Patra Online Apply : दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपको बतायेगे की उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? साथ ही इस योजना से जुडी हर जानकारी भी आपको इसके माध्यम से उपलब्ध करायी जाएगी |

अब आपको जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किसी भी कार्यालय जाने की जरूत नहीं है आप अपना बच्चे या परिवार के किसी भी सदस्य का जन्म प्रमाण पत्र घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

Uttarakhand Janm Parman Patra Online Apply

इस जन्म प्रमाण पत्र में बच्चो के जन्म से सबंधित जानकारी दर्ज किया जाता है जन्म प्रमाण पत्र बच्चो के 21 दिन पुरे होने पर आवेदन आप कर सकते है इस योजना का लाभ उत्तराखंड राज्य के सभी लोग उठा सकते है |

अगर आप भी इस योजना का उत्तराखंड जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? का लाभ उठाना चाहते है तो मेरे इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े इसके जरिये Uttarakhand Janm Parman Patra Online Apply बहुत ही आसानी से घर बैठे कर पायेगे |

Uttarakhand Birth Certificate Online Apply

योजना का नाम Uttrakhand Birth Certificate Online Apply
लाभार्थी उत्तराखंड राज्य के नागरिक
राज्य उत्तराखंड
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेवसाइट https://edistrict.uk.gov.in/

उत्तराखंड जन्म प्रमाण पत्र के आवश्यक दस्तावेज (पात्रता )

  1. राशन कार्ड मोबाईल नंबर
  2. पासपोर्ट साईज फोटो
  3. माता पिता का मैरिज सर्टिफिकेट
  4. वोटर आईडी कार्ड (माता -पिता का)
  5. आवेदन करने वाले व्यक्ति का नाम, जन्म स्थान, तारीख और समय का शपत पत्र
  6. उत्तराखंड के स्थायी निवाशी ही इस योजना के लिए ही आवेदन कर सकते है |

Uttarakhand Birth Certificate के लाभ

  • आप अब जन्म प्रमाण पत्र से जुडी सभी सेवाओ का लाभ बिना किसी परेशानी के प्राप्त कर सकते है |
  • और अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन कर सकते है |
  • जन्म प्रमाण पत्र से जुडी सब सभी सूचनाये निवाशियो के लिए पोर्टल पर उपलब्ध किया जायेगा |
  • अब आपको सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे घर बैठे ही आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
  • इस योजना का लाभ राज्य के सभी लोग उठा सकते है

उत्तराखंड जन्म प्रमाण पत्र का उपयोग

  • जन्म प्रमाण पत्र का उपयोग स्कूल और कालेजो में दाखिला के लिए किया जाता है
  • यह एक बैध दस्तावेज है इसका उपयोग राज्य के निवासी अनेको कार्य में कर सकते है
  • आयु प्रमाण पत्र बनाने के लिए भी काम आता है
  • आधार कार्ड बनवाने में भी इसका उपयोग किया जाता है
  • स्कूल में दाखिला दिलाने के भी काम में आता है|
  • बिमा के लिए लाभ
  • गैस कनेक्शन के लिए

उत्तराखंड जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

Step1. सबसे पहले उत्तराखंड की अधिकारिक वेवसाइट पर जाए

Step2. अब होम पेज पर अपणि सरकार प्रोर्टल के आप्सन पर क्लिक करे

Step3. इसके बाद आप नए यूजर है तो आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा

Step4.रजिस्ट्रेशन के लिए आपको वेवसाइट के होए पेज पर व्यक्तिगत लॉग इन के आप्सन पर क्लिक करना है

Step5. इस आप्सन पर क्लिक करते ही आपके सामने लॉग इन फॉर्म खुल कर आएगा आपको पहले उसमे Sign Up के आप्सन पर क्लिक करना है |

Step6. उसके बाद क्लिक करते ही आपके सामने उपयोगकर्ता पंजीकरण फॉर्म खुल कर आयेगा इसको भर कर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है

Step7. अब आपके सामने सामने यूजर आईडी और पासवर्ड आजायेगा यूजर आईडी आपका नंबर होगा

Step8. इसी प्रकार आप उत्तराखंड जन्म प्रमाण पत्र के लिए पंजीकरण कर सकते है |

उत्तराखंड सरकार की योजनाए

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड सोलर वाटर हीटर योजना
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड वनरक्षक भर्ती
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFUttarakhand Liquor Price List
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड आंगनवाडी भर्ती
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड सरकार की योजनाएं

Uttrakhand Birth Certificate से जुड़े कुछ सवाल और जवाब

Q1. उत्तराखंड की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans. उत्तराखंड जन्म प्रमाण पत्र बनाने की ऑफिसियल वेबसाइट https://edistrict.uk.gov.in/है

Q2.उत्तराखंड जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए क्या किसी प्रकार का शुल्क भरना होता है?

Ans. हाँ uttrakhand Janm Parman Patra बनवाने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा आम शुल्क तय किया गया है उसको फॉर्म भरते वक्त जमा करना होता है |

Q3. उत्तराखंड जन्म प्रमाण पत्र बनाने में क्या दस्तावेज लगेगे ?

Ans. ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनाने में कुछ दस्तावेज लगेगे जो की आपको ऊपर आर्टिकल में बताया गया है

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Uttrakhand Janm Prman Patra आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे | उत्तराखंड जन्म प्रमाण पत्र को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे : Uttarakhand Janm Parman Patra Online Apply 2022, उत्तराखंड जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?, Uttrakhand Birth Certificate, इत्यादी |

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा  Uttrakhand Janm Parman Patra से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा |

Leave a Comment