Uttrakhand Pardhanmantri Awas Yojna List Gramin : क्या आप भी PM आवास योजना लिस्ट देखना चाहते है या जानना चाहते है की आपका लिस्ट उत्तराखंड प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में है या नहीं?
तो यह आर्टिकल Uttrakhand PM Awas Yojna List आपको अंत तक जरुर पढना चाहिए|
PMAY की वेवसाइट पर PM आवास योजना लिस्ट उत्तराखंड में अपना नाम कैसे देखें? देखने की प्रक्रिया काफी आसन है 5 मिनट में आप अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर सकते है |
PM Awas Gramin List Uttrakhand
आर्टिकल नाम | PM आवास योजना लिस्ट उत्तराखंड में अपना नाम कैसे देखें? |
लाभार्थी | उत्तराखंड के निवासी |
लाभ | 1 लाख 20 हजार |
ऑफिसियल वेवसाइट | pmayg.nic.in |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-11-6446 |
उत्तराखंड प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट कैसे देखे?(Quick Process)
- प्रधानमंत्री आवास योजना की वेवसाइट पर जाईये- PMAYG
- मेनू में AwaasSoft>Report पर क्लिक करिए |
- निचे स्क्रोल पर Beneficiary Details For Verification पर क्लिक करे|
- उत्तराखंड राज्य के साथ जिला, ब्लाक, पंचायत और योजना का नाम सेलेक्ट कीजिये|
- अंत में कैप्चा भर कर Submit बटन पर क्लिक कीजिये|
- उत्तराखंड ग्रामीण आवास योजना लिस्ट आपके सामने होगा. यहाँ पर आपको आवेदन का नाम,रजिस्ट्रेशन नंबर अनुदान राशी इत्यादी सब कुछ आपको देखने को मिल जायेगा|
यदि ऊपर बताये गये Quick Process फालो कर प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट उत्तराखंड चेक करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे दिए गये Step By Step प्रोसेस को फालो करे|
Uttrakhand Pardhanmantri Awas Yojna Beneficiary List New
Step.1सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक कर के ग्रामीण विकाश मंत्रालय,भारत सरकार के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की ऑफिसियल वेवसाइट पर जाना है|
Step.2 अब आपको ऊपर मेनू में दिए गये आप्सन AwasSoft पर क्लिक करना है उसके बाद निचे कुछ आप्शन खुलेगे जिसमे आपको Report पर क्लिक है जैसे निचे इमेज में है
Step.3 अब आपको निचे स्क्रोल करना है और सबसे निचे आपको H. Social Audit Repirts आप्शन के निचे Beneficiary Detail For Verification पर क्लिक करना है जैसे निचे इमेज में है
Step.4 अब आपके सामने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण रिपोर्ट चेक करने वाला आप्शन खुल कर आ जायेगा|
यहाँ पर आपको अपना राज्य,जिला,ब्लाक,पंचायत और योजना का नाम सेलेक्ट कर कैप्चा भरना है उसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करना है निचे इमेज में है|
Step.5 सबमिट करते ही आपके सामने आपको गावं क्षेत्र के आवास योजना लाभार्थियों की सूची खुल कर आ जाएगी|
तो आप इस प्रकार से आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तराखंड राज्य का देख सकते है.
आपको इसे भी पढना चाहिए
- Uttarakhand Janm Parman Patra Online Apply
- आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक कैसे करें
- PM आवास योजना लिस्ट कैसे देखें
- उत्तराखंड लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- उत्तराखंड किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये
Uttrakhand PM Awas Yojna List Check Online से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब (FAQ)
Q.1 प्रधानमत्री आवास योजना के तहत कितने रुपये मिलते है?
Ans.प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी को 1 लाख 20 हजार रूपये की राशी प्रदान की जाती है|
Q.2 PM Awas Yojna Toll Free Number क्या है?
Ans. प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित किसी भी जानकारी तथा पूछताछ के लिए आप PM Awas Yojna टोल फ्री नंबर 1800116446 पर कॉल कर
Q.3 PMAYG का फुलफार्म क्या है?
Ans. PMAGY को फुलफार्म है Pradhan Mantri Gramin Awas Yojna. यह योजना ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बेसहारा बेघर लोगो के लिए है
निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल जरुर लिखिए
आशा करता हु की आपको यह आर्टिकल Uttrakhand PM Awas Yojana List Gramin आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपके मन में के सभी डाउट होगे PM आवास योजना लिस्ट उत्तराखंड में लिस्ट कैसे देखे?को लेकर सभी डाउट क्लियर हो गये होगे
जैसे: PM आवास योजना लिस्ट उत्तराखंड में अपना नाम कैसे देखें?,Uttrakhand Pardhanmantri Awas Yojna List Gramin 2023 ,Uttrakhand PM Awas Yojna List, इत्यादी |
यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव होगा Uttrakhand PM Awas Yojana List Gramin से सबंधित आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कर सकते है उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करने का प्रयाश करेगे धन्यवाद |
Nice arti kal
Good information ♥️
Thanks for this information 😊
Nice information thanks 😊