[Apply] उत्तराखंड लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | Uttrakhand Labour Card Online Registration 2023

दोस्तों यदि आप Uttrakhand Labour Card Online Registration करना चाहते है तो मेरे इस आर्टिकल UK Majdur Panjiyan को पूरा अंत तक जरुर पढ़िए.

Uttrakhand Labour Card Online Registration

इस आर्टिकल में उत्तराखंड लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें पूरा स्टेप बाई स्टेप बताया गया है.

Uttrakhand श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

आर्टिकल का नाम UK Labour card Registration
उदेश्य उत्तराखंड मजदूरो के लिए पंजीयन करना
लाभ सरकार के द्वारा मजदूरो के लिए चलाये गये योजना का लाभ
लाभार्थी उत्तराखंड के मजदुर वर्ग
उम्र सीमा 18 साल से 60 साल तक
ऑफिसियल वेबसाइट http://www.uklmis.in/

UK श्रमिक कार्ड के योजनाओ के लाभ

  • Uttrakhand Labour Card Registration करने के बहुत सारे लाभ है जिसमे से कुछ इस प्रकार है जो की निचे लिस्ट में दिया गया है
  • Uttrakhand Labour Card Registration करने के बहुत सारे लाभ है जिसमे से कुछ इस प्रकार है जो की निचे लिस्ट में दिया गया है
  • Uttrakhand Labour Card Registration करने के बहुत सारे लाभ है जिसमे से कुछ इस प्रकार है जो की निचे लिस्ट में दिया ग
  • यदि कोई मजदुर उत्तराखंड लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन करवा लेता है तो सरकार द्वारा उस व्यक्ति का किसी कारण मृत्यु हो जाती है तो उसको परिवार वालो को 100000 लाख तक की राशि के रूप में मिलती है .
  • यदि कोई मजदुर Uk श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो मजदुर के लड़की की शादी के लिए 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है .
  • UK लेबर कार्ड बनवाने से आप मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार सिलाई मशीन सहायता योजना का लाभ ले सकते है आप केवल UK Labour Card Registration कर के ले सकते है .
  • सरकार के द्वरा मजदुर के बच्चो के लिए छात्रवृति के सुबिधा उपलब्ध कराया जाता है .

UK Labour Card Registration के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. आधार कार्ड
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. मोबाइल नंबर
  4. पैन कार्ड
  5. राशन कार्ड
  6. बैंक पासबुक
  7. नरेगा या जॉब कार्ड का फोटो (यदि हो तो)
  8. पासपोर्ट साइज़ फोटो

उत्तराखंड लेबर कार्ड कौन कौन बनवा सकते है

UK Labour Card Registration करने के लिए कुछ निम्न वर्गों के लोगो को चुना गया है जो की इस प्रकार है.

  1. लोहार
  2. हथोडा चलाने वाला
  3. दर्जी
  4. भवन निर्माण करने वाला मजदुर
  5. बढई
  6. पलम्बर
  7. राज मिस्त्री
  8. इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्री
  9. चुना बनाने वाला
  10. चट्टान तोड़ने वाले मिस्त्री
  11. पुताई करने वाले
  12. बांध निर्माण मिस्त्री
  13. छप्पर छाने वाले कामगार
  14. पेंटर
  15. कुए की खुदाई करने वाले मजदुर
  16. मोजक पोलिस करने वाले
  17. सब्जी बेचने वाले
  18. नाइ का काम करने वाले
  19. बिल्डिग का काम करने वाले
  20. कारपेंटर

उत्तराखंड लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी सीएससी केंद्र जाना होगा |
  • इसके बाद आपको सीएससी केंद्र में जाकर आपको सीएससी संचालक से श्रमिक पंजीकरण करवाने के लिए कहना होगा |
  • इसके बाद आपको संचालक को सभी सबंधित दस्तावेज देने होगे |
  • फिर इसके बाद श्रमिक संचालक द्वारा आपके श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन किया जायेगा |
  • इसके पश्चात आवेदन पत्र में पंजीयन विवरण,व्यक्तिगत विवरण पारिवारिक विवरण आदि जैसे जानकारी दर्ज की जाएगी |
  • फिर इसके बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपलोड किया जायेगा |
  • फिर संचालक द्वारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट किया जायेगा |

इस प्रकार आपका उत्तराखंड लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन हो जायेगा |

ऑफलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया

Step1. सबसे पहले आपको आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |

यहाँ क्लिक करें

Step2. आप आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सकते है

Step3. फिर इसके बाद आपको इस फॉर्म का प्रिंट निकलवाना होगा |

Step4. प्रिंट निकलवाने के बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गई महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की आपका नाम,रोजगार, जिला,मोबाईल नंबर आदि दर्ज करना होगा |

Step5. उसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को आवेदन पत्र से मिलाना होगा |

Step6. फिर आपको इस आवेदन पत्र को सबंधित बिभाग में जमा करना होगा |

Step7. इसके बाद आपका उत्तराखंड लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन हो जायेगा |

उत्तराखंड की योजनाए

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFआधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFयूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFफ्री सिलाई मशीन योजना
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड ई श्रम कार्ड लिस्ट

UK Labour Card Online Registration से संबंधित सवाल और जवाब (FAQ)

Q1. उत्तराखंड लेबर कार्ड कौन बनवा सकता है ?

Ans. उत्तराखंड के कोई भी व्यक्ति को श्रमिक या मजदुर का कार्य हो वह उत्तराखंड लेबर कार्ड के लिए एप्लीकेसन ऑनलाइन कर सकते है.

Q2.उत्तराखंड लेबर कार्ड कितने दिनों में बन जाता है ?

Ans. वैसे तो कार्ड 15 दिन से 30 दिन में बनाने का नियम है पर कुछ -कुछ में इससे भी ज्यादा समय लग जाता है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Uttrakhand Labour Card Online Registration आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे उत्तराखंड लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे : Uttrakhand Labour Card Online Registration, उत्तराखंड लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें?, श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Uttrakhand, UK Labour Card Registration, उत्तराखंड लेबर कार्ड आवेदन, Uttrakhand Labour Card Online Apply, उत्तराखंड लेबर कार्ड अप्लाई,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Uttrakhand Labour Card Online Registration से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा

Leave a Comment