आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे,Adhar Card Download Kaise Kare, आधार कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया,आधार कार्ड को अपने मोबाईल में कैसे डाउनलोड करे,मोबाईल में Download आधार कार्ड Open कैसे करे,आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे कर ,
Adhar Card Download Kaise Kare: दोस्तों आज आपको हम आधार कार्ड डाउनलोड कैसे कैसे करे के बारे में बताने जा रहे है आपको आज इस आर्टिकल में आपको बतायेगे
आधार कार्ड तमाम जरुरी कार्यो के लिए काम आता है ऐसे में अगर आपको आधार कार्ड डाउनलोड करना है तो आप मेरे इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े
आधार कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया
आर्टिकल नाम | आधार कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया |
सबंधित विभाग | UIDAI (Unique Identification Authority Of India) |
डाउनलोड प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उदेश्य | आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड की सुविधा प्रदान करना |
लाभार्थी | देश का नागरिक |
अधिकारिक वेवसाइट | http://uidai.gov.in |
आधार कार्ड अपने मोबाईल में डाउनलोड करने के लिए कुछ चीजो का को आपके पास होना चाहिए
- आधार कार्ड का नंबर
- एनरोलमेंट पर्ची या रेसविंग या
- आधार की वर्चुवल आईडी नंबर और
- आपका मोबाईल नंबर जो आपने आधार कार्ड बनवाते वक्त दिया था
मोबाईल नंबर की जरूत OTP के लिए होती है जब आप अपना आधार डाउनलोड करेगे तो आपके आपके मोबाईल नंबर पर एक OTP जायेगा. जिसके डालने के बाद ही आप अपना आधार कार्ड अपने मोबाईल पर डाउनलोड कर पायेगे.
आधार कार्ड को अपने मोबाईल में कैसे डाउनलोड करे
निचे कुछ स्टेप बताए गए है जिसको आप फॉलो कर के आधार कार्ड आसानी से घर बैठे कर सकते है |
स्टेप1 सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है UIDA Iउसके बाद आपको सबसे ऊपर वाला लिंक को खोलना है |
स्टेप2 उसके बाद आपको निचे Scroll करना है और Get aadhar सेक्सन में आपको Download Adhar पर क्लिक करना है |
स्टेप3 Click करते ही आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस आएगा जिसमे आप अपने आधार कार्ड का नंबर एनरोल मेंट आईडी और तारीख साथ ही साथ अपने वर्चुवल आईडी के जरिये आप अपने आधार को अपने मोबाईल में डाउनलोड कर सकते है |
स्टेप4 आपके पास जो भी आप्सन उपलब्ध है उसके लिए आप उसका नंबर डालिए. और निचे कैप्चा भरिये.
स्टेप5 आगे आपको निचे Send OTP पर क्लिक करना होता है
स्टेप6 क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक मेसेज जायेगा जिसमे एक OTP होगा |
स्टेप7 आगे आपको OTP डालकर निचे कुछ 7 या 8 सवालो के जवाब देने है आप सभी में सबसे [अहले वाले आप्सन पर क्लिक करना है आप चाहे तो उसका जवाब दे सकते है
स्टेप8 सभी सवालो के जवाब देने के बाद निचे Verifiy and Download पर क्लिक करना है |
स्टेप9 Verifiy and Download पर क्लिक करते ही आपके फ़ोन में आपका आधार कार्ड डाउनलोड होना शुरु हो जायेगा जिसे आप ऊपर के नोटिफिकेशन बार में देख पायेगे
इसके बाद आपका आधार कार्ड आपको मोबाईल में डाउनलोड हो जायेगा अब आगे आपको इसे Open करना है जिसके लिए आपको निचे गए Steps को Follow करना है |
मोबाईल में Download आधार कार्ड Open कैसे करे
1.आधार कार्ड डाउनलोड होने के बाद आपको इसे Open करना होगा
2.Open करते समय यह आपसे Password मागेगा. Password में आपको जिस का आधार आपने Download किया है उसके नाम का चार अक्षर अग्रेजी का बड़े लेटर में डालना है और उसके बाद जन्म तिथि वर्ष को डालना है |
3. पासवर्ड डालने के बाद आपको OK या सही के निशान पर जो आपके फ़ोन में के Keyboard में है उसपर क्लिक करना है |
4.Click करते है आपके फ़ोन में यदि PDF रीडर है तो आपका आधार कार्ड आपके सामने खुल जायेगा आप इसका स्क्रीन शॉट ले लीजिये और अपने फ़ोन में सेव कर लीजिये |
अब आप उसका प्रिंट आउट निकल सकते है |
उत्तराखंड की योजनाए
उत्तराखंड सोलर वाटर हीटर योजना | |
उत्तराखंड वनरक्षक भर्ती | |
विकलांग पेंशन योजना लिस्ट कैसे देखे? | |
उत्तराखंड रोजगार दाता योजना | |
उत्तराखंड सरकार की योजनाएं |
आधार कार्ड डाउनलोड से सबंधित प्रसन
Q1 .आधार कार्ड डाउनलोड करने की अधिकारिक वेवसाइट कौन सि है?
Ans आधार कार्ड डाउनलोड करने की वेवसाइट ऊपर आर्टिकल में दिया गया है |
Q2 क्या e -आधार कार्ड की भी आधार कार्ड की तरह मान्य होगा?
Ans जी हाँ e आधार आधार कार्ड की तरह मान्य होगा |
आशा करती हूँ की आपको ये आर्टिकल Download Aadhar Card on Mobile या मोबाईल पर आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे आपको काफी पसंद आया होगा
यदि यह जानकारी आपको किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकती है तो Whatsapp और Facebook पर उनके साथ जरुर शेयर करे |
आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद भागवान आपका दिन शुभ बनाए