(New)उत्तराखंड विकलांग पेंशन योजना लिस्ट 2023 | Uttarakhand Viklang Pension List

उत्तराखंड विकलांग पेंशन योजना लिस्ट,Uttarakhand Viklang Pension List ,उत्तराखंड विकलांग पेंशन,UK Viklnag Pension List,Uttarakhand Handicapped Pension List,विकलांग पेंशन योजना लिस्ट उत्तराखंड,

Uttarakhand Viklang Pension List : दोस्तों आपको आज हम उत्तराखंड विकलांग पेंशन योजना लिस्ट के बारे में बताने जा रहे है अगर आपने भी उत्तराखंड विकलांग पेंशन योजना में आवेदन किया है और आप अपना नाम Uttarakhand Viklang Pension List में देखना चाहते है तो,

Uttarakhand Viklang Pension List

आप इस आर्टिकल Uttarakhand Viklang Pension List को अंत तक जरुर पढ़े आप घर बैठे अपना नाम लिस्ट में देख सकते है|

विकलांग पेंशन योजना लिस्ट

आर्टिकल नाम उत्तराखंड विकलांग पेंशन योजना लिस्ट
लाभार्थी उत्तराखंड राज्य के विकलांग
उदेश्य आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभ 500 रुपये
अधिकारिक वेबसाइट https://ssp.uk.gov.in/

उत्तराखंड विकलांग पेंशन योजना के उदेश्य

आप सब जानते है की अपने राज्य में कितने विकलांग लोग है जो आर्थिक रूप से गरीब है और वे कुछ करने योग्य भी नही है एसे में राज्य सरकार ने उनके लिए इस योजना का निर्माण किया है ताकि उन्हें भीख मांग कर या दुसरो पर आश्रित न रहना पड़े और वो भी आत्म निर्भर बन सके इसका मुख्य उदेश्य यही है |

उत्तराखंड विकलांग पेंशन योजना लिस्ट की पात्रता

  • उत्तराखंड विकलांग पेंशन द्वारा सरकार का मुख्य उदेश्य यह जो शारीरिक रूप से विकलांग हिया उनको 500 रुपये की हर माह आर्थिक सहयता पहुचाई जाये ताकि वो दुसरे पर निर्भर न रहे और वो भी आत्म निर्भर बने |
  • राज्य सरकार द्वारा विकलांग लोगो के खाते में सीधे पैसा चला जाता है जिससे उनको भी आर्थिक तंगी नहीं झेलना पड़ता है और अपना जोवन अच्छे से गुजरा करते है|
  • इस योजना का लाभ देश के प्रतेक विकलांग को राज्य सरकार द्वारा पहुचाया जायेगा
  • कोरोना वायरस के चलते 200 की जगह विकलांग लोगो के खाते में 500 रुपये दिया जा रहा है |

विकलांग पेंशन लिस्ट की पात्रता

  • इस योजना का लाभ वही विकलांग ले सकते है जिनकी आयु 18 से ऊपर और 60 के निचे हो |
  • उत्तराखंड विकलांग लिस्ट का लाभ वही ले सकता है जो अन्य किसी सरकारी योजना का लाभ न ले रहा हो |
  • उम्मीदवार उत्तराखंड का मूल निवासी होना चाहिए |
  • उम्मीदवार किसी सरकारी पद का रिटायर्मेंट न हो

आवश्यक दस्तावेज

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. जन्म प्रमाण पत्र
  4. स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  5. वोटर कार्ड
  6. बीपीएल कार्ड नंबर
  7. बैंक पास बुक
  8. सबंधित विभाग से विकलांगता प्रमाण पत्र
  9. पासपोर्ट साइज़ फोटो

उत्तराखंड विकलांग पेंसो योजना लिस्ट देखने की प्रक्रिया

उत्तराखंड विकलांग पेंशन योजना लिस्ट की प्रक्रिया आपको निचे बताई गई है आप उसे फॉलो कर सकते स्टेप को

स्टेप1. आपको सबसे पहले आपको योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है इसके बाद आपको सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा |

स्टेप2. उसके बाद आपको होम पेज पर दिए गये दिव्यांग पेंशन के विकल्प को चुन कर उस पर आपको क्लिक करना है

विकलांग पेंशन योजना लिस्ट

स्टेप3. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा उसमे अपने क़िस्त संख्या के सामने दिए गये क्लिक करे के बटन पर क्लिक करना होगा |

स्टेप4. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा आपको अपने जिले के नाम के सामने दिए गए विकल्प क्षेत्र ,बैंक, श्रेणी या अनुदान किसी भी अपने इच्छा अनुसार चुनना है

इस प्रकार आवेदक अपने नाम की सूची जाचं कर सकता है |

उत्तराखंड सरकार की योजनाये

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFआधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFयूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFफ्री सिलाई मशीन योजना
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड ई श्रम कार्ड लिस्ट

उत्तराखंड विकलांग पेंशन योजना लिस्ट से सबंधित सवाल और उसके जवाब(FAQ )

Q1. उत्तराखंड की विकलांग पेंशन योजना लिस्ट की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans उत्तराखंड की अधिकारिक वेबसाइट /ssp.uk.gov.in है ऊपर आर्टिकल में आपको लिंक दिया गया है |

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछे

आशा करती हु अर्टिकल |Uttarakhand Viklang Pension Yojana List  आपको पसंद आया होगा और आपके मन जो डाउट होगें उत्तराखंड विकलांग पेंशन योजना लिस्ट  लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे.

यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव होगा | | Uttarakhand Viklang Pension Yojana Listसे सबंधित तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कर सकते है उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करुगी |

Leave a Comment