(New) Uttarakhand Smart Ration Card Apply 2023 | उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड आवेदन पत्र

उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड आवेदन पत्र,Uttarakhand Smart Ration Card Apply, उत्तराखंड स्मार्ट कार्ड कैसे बनता है,

Uttarakhand Smart Ration Card Apply: खाद्य एव आपूर्ति विभाग ने स्मार्ट कार्ड बनाने की तैयारी कर ली है इसके लिए टेंडर भी जारी किया गया है आज हम आपको उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड के बारे में बताने जा रहे है,

Uttarakhand Smart Ration Card Apply

राज्य के जो भी नागरिक है जिनके पास पुराने राशन कार्ड है या जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वह सरकार द्वारा जारी की गई ऑनलाइन प्रोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है इसके साथ अपने राशन कार्ड को बदल के स्मार्ट कार्ड में बदल सकते है आपको इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी आप अंत तक जरुर पढ़े|

उत्तराखंड स्मार्ट कार्ड के बारे में जाने विस्तार से

उत्तराखंड में राशन कार्ड धारक इस स्मार्ट कार्ड की मदत से आसानी से सरकरी दुकान से अपने हिस्से का राशन ले सकते है बिना किसी झिझक के सरकारी दुकानों पर उपभोगता समान न दे कर घपला किया जाता है और उसे सामान उपलब्ध नहीं कराया जाता है और फिर उसी समान को दोगुने दामो में बाजार में बेच दिया जाता है गरीब वर्ग के लोगो को परेशानी का सामान करना पड़ता

उत्तराखंड स्मार्ट कार्ड की पात्रता

उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड बनवाने के लिए उम्मीदवार के पास निम्न पात्रता होनी आवश्यक है|

उम्मीदवार मूल रूप से उत्तराखंड का का निवासी होना चाहिए

उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष के ऊपर होनी चाहिए

उम्मीदवार परिवार का प्रमुख होना चाहिए

व्यक्ति का पहले से किसी और राशन कार्ड में नाम नहीं होना चाहिए

स्मार्ट राशन कार्ड के आवश्यक दस्तावेज

जो उम्मीदवार स्मार्ट राशन को बनवाना चाहते है तो उसके लिए कुछ दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी जिसका नाम निचे दिया गया है इसे ध्यान से पढ़े ताकि आपको आगे दस्तावेजो को लेकर कोई परेशानी न हो

  1. आधार कार्ड
  2. मोबाईल नंबर
  3. पहचान पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. पुराना राशन कार्ड
  6. पासपोर्ट साइज़ फोटो

Uttarakhand Smart Ration Crad के लाभ

  • आपको इसके अंतर्गत सभी कार्ड धारक डिजिटल कम्प्यूटर के द्वारा आप इस योजना का लाभ उठा सकते है |
  • स्मार्ट राशन कार्ड में एक क्यूआर कोड होगा जिससे की राशन कार्ड धारको को कम कीमत में राशन उपलब्ध कराया जायेगा |
  • स्मार्ट कार्ड बनने से राशन कार्ड में होने वाले भ्रष्टाचार को रोका जा सकता है और जो राशन कार्ड के असली हकदार है उन्हें राशन मिल पायेगा |
  • Smart Ration Card से पता लगाया जा सकता है की उपभोगता को राशन मिली है या नहीं ऑनलाइन देख सकते है |
  • स्मार्ट कार्ड से आधार को लिंक किया जायेगा जिससे सस्ते दामो में मिलने वाले राशन के घोटालो पर नियन्त्रण होगा |
  • अलग -अलग जगहों पर फर्जी राशन कार्ड बनाने वाले पर रोक लगेगी
  • इसके आलावा मिटटी के तेल पर होने वाली कालाबजारी पर रोक लगेगी |
  • जो उपभोक्ता या मुखिया होगा उसे ही राशन मिलेगा अन्य व्यक्ति स्मार्ट कार्ड का लाभ नहीं ले सकेगे |
  • सभी परिवार के पास एक ही राशन कार्ड होगा |

उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

स्टेप1. सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है|

स्टेप2. उसके बाद आपको होम पेज में Download के आप्सन पर क्लिक करना है |

उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड आवेदन पत्र

स्टेप3. फिर एक न्य पेज खुलेगा जिसमे आपको Ration Card Application From के आप्सन पर क्लिक करना है जैसा निचे इमेज में है |

उत्तराखंड राशन कार्ड स्मार्ट

स्टेप4. आप जैसे ही उस पर क्लीक करेगे वैसे ही आपके सामने नया PDF फॉर्म खुलेगा

स्टेप5. इस पीडीएफ फाइल को यहाँ से डाउनलोड कर ले और इसमे पूछी गई सभी जानकरी भरे और साथ में मांगे गए दस्तावेज को अटैच करे|

स्टेप6. यह सब करने के बाद नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग में ले जाकर जमा कर देना है |

इस प्रकार आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |

उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड से सबंधित सवाल और उसके जवाब

Q1. स्मार्ट राशन क्रेड क्या है?

Ans. यह उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा शुरु किया गया है यह एक योजना है जिसमे नागरिको को पुराने राशन कार्ड का नवीनीकरण कर स्मार्ट राशन कार्ड के रूप में दिया जायेगा इस कार्ड के जरिये सरे काम स्मार्ट तरीके से हो जायेगे इसके लिए लोगो को कोई परसनी का सामना नहीं करना पड़ेगा

Q2. स्मार्ट राशन कार्ड की आवेदन प्रक्रिया क्या होगी?

Ans. इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा हमने इस आर्टिकल में आवेदन करने की प्रक्रिया को बताया है आप ऊपर आर्टिकल में देख सकते है |

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIF उत्तराखंड बेसिक शिक्षक भर्ती
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड विकलांग पेंशन योजना लिस्ट
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFफ्री सिलाई मशीन योजना
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड वोटर लिस्ट

कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछे

आशा करती हु की आपको यह आर्टिकल Uttarakhand Smart Ration Card Apply आपको बेहद पसंद आया होगा अगर आपके मन में कोई डाउट होंगे उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड आवेदन पत्र क्लियर हो गए होंगे

यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव होगा Uttarakhand Smart Ration Card Apply इससे सबंधित तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछे उसका रिप्लाई जल्द से जल्द देने का प्रयाश करुगी धन्यवाद !

Leave a Comment