(New)पंजाब नेशनल बैंक का ATM पिन ऑनलाइन कैसे बनाए 2023 | PNB ATM Pin Generate, Activate Online

PNB ATM Pin Generate, Activate Online, पंजाब नेशनल बैंक का ATM पिन ऑनलाइन कैसे बनाए,

PNB ATM Pin Generate, Activate Online: दोस्तों आज आपको हम पंजाब नेशनल बैंक का ATM पिन ऑनलाइन कैसे बनाए के बारे में जानेगे अगर आपका भी खाता PNB में है और आप अपना पिन जेनेरेट करवाना चाहते है तो,

PNB का एटीएम पिन कैसे जेनेरेट करे

आप हमारे इस आर्टिकल PNB ATM Pin Generate, Activate Online को अंत तक जरुर पढ़े |

PNB Atm Pin Generate Online कैसे करे

आर्टिकल नाम PNB ATM Pin Generate
प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
वर्ष 2023
बैंक PNB
अधिकारिक वेबसाइट क्लीक करे

पीएनबी एटीएम पिन कैसे जनेरेट करे?

PNB एटीएम पिन जेनेरेट करने के बहुत सारे तरीके के उनमे से कुछ तरीको के बारे में जानते है निचे आपको कुछ तरीको के बारे में बताएगे आप उसका उपयोग कर के एटीएम पिन एक्टिवेट कर सकते है.

  1. SMS के जरिये PNB ATM पिन जनेरेट करे |
  2. Intrnet Banking के जरिये
  3. PNB One Application के जरिये पिन जनेरेट करे |
  4. ATM के जरिये PNB ATM पिन जनेरेट करे |

चालिए अब इन तरीको को विस्तार से जानते है|

SMS के जरिये PNB ATM पिन जनेरेट कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको SMS भेजने के लिए Mesege App को खोल लेना है |
  • उसके बाद आपको यह mesege टाईप करना होगा DCPIN<Space> ATM Card 16 Digit Number, सबसे पहले तो आपको DCPIN लिखना होगा और उसके बाद स्पेस देकर एटीएम कार्ड के 16 अंको का नंबर लिखना होगा – DCPIN _1234567890123456
  • यह मेसेज टाईप करने के बाद आपको इस मेसेज को 5607040 नंबर पर Send कर देना है लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है जिस नंबर से आप सन्देश भेज रहो हो वो बैंक अकाउंट से लिंक हो और ये मेसेज भेजने के लिए कोई कुछ Charge लगता है इसके लिए आपके फ़ोन में बैलेंस होना आवश्यक है |
  • SMS send करने के बाद आपको पास 6 अंको का OTP आएगा जिसे ग्रीन पिन भी कहते है यह OTP 72घंटो के लिए मान्य रहता है इस OTP के जरिये बड़ी आसानी से PNB Atm Pin Generate कर पायेगे |
  • OTP मिल जाने के बाद आपको अपने किसी नजदीकी PNB Bank जाकर Card को स्वाइप करना होगा |
  • उसके बाद आपको अपनी भाषा को सेलेक्ट कर के Pin Change या Enter Green Pin के आप्सन को सेलेक्ट करना है |
  • अब आपको OTP दर्ज कर के ATM के लिए चार अंको का एटीएम पिन सेट करना है |
  • उसके बाद आपको दोबारा से ATM Pin दर्ज करके काम्फर्म करना होगा, उसके बाद सफलतापूर्वक आपके ATM का पिन सेट हो जाता है |
  • यहाँ पर आपकी PNB एटीएम पिन जेनेरेट करने की प्रक्रिया पूरी होती होती है |

इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम पिन ऐसे जनरेट करे

स्टेप1.पीएनबी ऑनलाइन बैंकिंग में जाईए

सबसे पहले आपको अपने मोबाईल या कम्पूटर में में PNB का अधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है |

स्टेप2. जनरेट डेबिट कार्ड को चुने

उसके बाद आपको स्क्रीन पर आपके दाई और Generate Debit Card PINआप्सन दिखाई दे रहा होगा आपको उस पर क्लीक करना है |

पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करे

स्टेप3. Account Number Enter करेकैप्चा को लिखकर
अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा, यहाँ पर आपको अपना Account Number दर्ज करके ‘Continue’ के आप्सन पर एंटर कर लेना है|

स्टेप4.ओटिपि कोड वेरीफाई करे|

उसके बाद आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर अंको का ओटीपि आएगा आपको ओटीपि दर्ज कर Continue के बटन पर क्लीक कर देना है|

स्टेप5. डिटेल एंटर करे |

उसके बाद आपको अपना Debit Card number दर्ज करना होगा,और साथ ही 6 अंको का Generate किया हुआ Green Pin भी दर्ज करना होगा और फिर बॉक्स में कैप्चा को लिखकर ‘Submit’ के विकल्प पर क्लीक कर देना है |

स्टेप6.एटीएम का पिन एंटर करे

अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा यहाँ पर आपको नया पिन जनेरेट करने के लिए 4 अंको पिन दर्ज करना होगा आपको यह पिन दोबारा दर्ज करके कम्फर्म करके फिर sumit के बटन पर क्लीक करना होगा |

स्टेप7. पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करे

उसके बाद आपके सामने एक मेसेज आएगा उसमे लिखा हुआ होगा की Your Debit Card Pin has been set. Please do not share it with anyone’,मतलब PNB ATM Card Pin सफलतापूर्वक जनरेट हो गया है अब आप अपने PNB Atm कार्ड का यूज कर सकते है

एटीएम मशीन पर पिन कैसे बनाए

स्टेप1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी PNB बैंक जाना होगा और साथ अपने खाते से लिंक मोबाईल भी रखना होगा | और उसके बाद अपने एटीएम को स्वाइप करना है

स्टेप2. अब आपके सामने बहुत सारे आप्सन दिखाई देगें लेकिन आपको Create Change Pin(GPIN) का आप्सन सेलेक्ट करना है

स्टेप3. उसके बाद आपको OTP Generate के विकल्प को चुनना है अब आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर 6 अंको का OTP आएगा

स्टेप4. आपको वह OTP दर्ज करने के लिए फिर से पीछे जाकर OTP Validation के आप्सन को सलेक्ट करना होगा उसके बाद OTP Verify कर लेना है |

स्टेप5. उसके बाद आपको अपने एटीएम पिन के लिए 4 अंको का एटीएम पिन सेट करना होगा अब आपने जो 4 अंको का एटीएम पिन सेट किया है उसे दोबार से एंटर कर के Confirm कर देना है उसके बाद आपका एटीएम पिन सेट हो जायेगा |

इस प्रकार एटीएम पिन जनरेट करने की प्रकिया पूरी हुई |

उत्तराखंड सरकार की योजनाए

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFइंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोले
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFआसान तरीके से SBI ATM कार्ड का पिन कैसे बनाये
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFपंजाब नेशनल बैंक जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFSBI Me Jobs Kaise Paye
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFHDFC Bank Jabs Apply Online

उत्तराखंड से सबन्धित सवाल और उसके जवाब

Q1. मोबाईल से एटीएम पिन कैसे बनाये?

Ans. मोबाईल से एटीएम पिन बनाने के लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर होना चाहिए जिससे आप नेट बैंकिंग, मोबाईल बैंकिंग और SMS बैंकिंग के द्वारा मोबाईल से एटीएम पिन बना सकते है |

Q2. पंजाब नेशनल बैंक एटीएम चालू कैसे करे?

Ans. पंजाब नेशनल बैंक एटीएम चालू करने के लिए आपको सबसे पहले पिन जनरेट करना होगा तभी जाके आप PNB का एटीएम यूज कर सकते है |

Q3.PNB के लिए ओटिपी उत्त्पन्न कैसे करे?

Ans. आपको ऊपर आर्टिकल साडी प्रोसेसे बता दी गई है |

कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछे!

आशा करती हु की आपको यह आर्टिकल  PNB ATM Pin Generate, Activate Online आपको बेहद पसंद आया होगा अगर आपके मन में कोई डाउट होंगे PNB ATM Pin Generate, Activate Online क्लियर हो गए होंगे

यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव होगा पंजाब नेशनल बैंक का ATM पिन ऑनलाइन कैसे बनाए  इससे सबंधित तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछे उसका रिप्लाई जल्द से जल्द देने का प्रयाश करुगी धन्यवाद !

Leave a Comment