India Post Payment Bank Apply Online,इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोले ,इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन online,इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट नंबर,इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के फायदे,पोस्ट ऑफिस बैंक अकाउंट,इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक App,IPPB KYC online Registration,इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक शाखा,इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक केवाईसी,
India Post Payment Bank Apply Online: दोस्तों आज आपको हम इण्डिया पोस्ट पे,पेमेंट बैंक खाता के बारे में बताने जा रहे है आप बैंक की तरह पोस्ट आफिस में भी ऑनलाइन खाता खोल सकते है इन्डिया पोस्ट बैंक के माध्यम से ये काम आप कर सकते है, हमारा यह आर्टिकल इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोले , को अंत पढ़े|
बैंक अकाउंट के तरह इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अकाउंट से पैसे निकलना, जमा करना ATM लेन, देन ऑनलाइन, बैकिंग वगैरा की सुविधा उपलब्ध है इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल India Post Payment Bank Apply Online को अंत तक जरुर पढ़े |
India Post Payment Bank
आर्टिकल नाम | India Post Payment Bank Apply Online |
लाभार्थी | भारतीय नागरिक |
वर्ष | 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | cscportal.in |
इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक का उदेश्य
सरकार की इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक का मुख्य उदेश्य है देश के बीच इतनी बड़ी आबादी को प्रोत्साहित करना है इसके लिए सरकार India Post Office के तहत कई तरह की बचत योजनाए लागु करती है |जिससे निवेश करने वाले ग्राहकों को व्याज दर के साथ -साथ टैक्स में काफी छुट मिलती है |
डाकघर बचत योजना से निवेशक आर्थिक रूप से स्वत्रंत होंगे
पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- पता प्रमाण
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाईल नंबर
India Post Bank Account खोलने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया
स्टेप1. सबसे पहले आपको Play Store से India Post Payment Bank को डाउनलोड कर लेना है.
स्टेप2. डाउनलोड करने के बाद आपको उसमे दो आप्सन दिखाई देगे जिसमे आपको Open Your New Account पर क्लीक करना है. आपको निचे इमेज में दिखाया भी गया है.
स्टेप3. अब आप अपना फ़ोन नंबर डालेगे जिसे आप अकाउंट से लिंक कराना चाहते है और निचे पेन कार्ड नंबर डालेगे और Continue करेगे.
स्टेप4. अब आपके मोबाईल पर OTP आएगा उसे डालकर Submit करेगें.
स्टेप5. अब आपके सामने Account Openig का फॉर्म आ जायेगा जैसे आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
अब इसमे पूछे गए सभी इनफार्मेशन को भरना है जैसे –
आपने माता पिता के नाम जो शादी से पहले था उसे डालना है अगर एक नाम तो एक ही डालिए.
फिर अपना स्पाउस नाम डालना है जैसे. स्त्री हो तो पति का नाम और पुरुष हो तो पत्नी का नाम
आगे माता का नाम डालना है उसके बाद पिता का नाम
अगर Email ID है तो डालिए वर्ना छोड़ दीजिये
स्टेप6. फॉर्म भर लेने के बाद Continue पर क्लीक करे फिर आपकी पूरी डिटेल आपके सामने आ जाएगी सबको चेक करे सही है या नहीं फिर Yes पर क्लीक कर दे. फिर आपको मोबाईल पर OTP आएगा उसेसबमिट कर दे
स्टेप7.अब आपका अकाउंट सफलता पूर्वक खुल गया है अब आपका अकाउंट नंबर कस्टमर आईडी दिखने लगेगा Go to home पर क्लीक करे>
स्टेप8. अब फिर से दोबारा रिफ्रेस कर के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एप्प खोले फिर लॉग इन पर क्लीक करे अब अपनी पर्सनल जानकारी डाले फिर Register पर क्लीक करे फिर आपको MPINसेट कर लेना है फिर आपके मोबाईल नंबर पर OTP जायेगा उसे डाले अब आपका रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक हो जायेगा
उत्तराखंड सरकार की योजनाए
ATM Pin Kaise Banaye | |
Uttarakhand Caste List | |
HDFC Bank Jabs Apply Online | |
पंजाब नेशनल बैंक जॉब के लिए आवेदन कैसे करे? | |
उत्तराखंड सरकार की योजनाए |
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से सबंधित सवाल और उसके जवाब
Q1. क्या इंडिया पोस्ट बैंक सरकारी बैंक है?
Ans. हाँ | India Post Payment Bank Limited, संचार मंत्रालय के तहत डाक विभाग के माध्यम से यह बैंक सरकारी है |
Q2. क्या IPPB जीरों बैलेंस खाता है?
Ans. हाँ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक डिजिटल खाता जीरों बैलेंस के साथ खोल सकते है आपको इसमे कोई भी राशी मेन्टेन करने की जरुरत नहीं है|
Q3. पोस्ट में खाता खोलने में क्या क्या लगता है?
Ans. आपको ऊपर आर्टिकल में बताया गया है की पोस्ट में खाता खोलने के लिए क्या-क्या लगता है
Q4. पोस्ट ऑफिस में कितने रुपये में खाता खुल सकता है?
Ans. कम से कम 500रु जमा कर खोल सकते है अपना खाता
कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछे!
आशा करती हु की आपको यह आर्टिकल India Post Payment Bank Apply Online आपको बेहद पसंद आया होगा अगर आपके मन में कोई डाउट होंगे India Post Payment Bank Apply Online क्लियर हो गए होंगे
यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव होगा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोले इससे सबंधित तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछे उसका रिप्लाई जल्द से जल्द देने का प्रयाश करुगी धन्यवाद !