HDFC Debit Card Pin Generate : दोस्तों आज आपको हम एचडीएफसी बैंक के एटीएम पिन बनाने के बारे में जानेगे अगर आपका भी खाता HDFC बैंक में है और आप अपना पिन बनाना चाहते है तो वो भी घर बैठे तो आप हमारे इस आर्टिकल HDFC Debit Card Pin Generate को अंत तक जरुर पढ़े,

अगर आपका एटीएम पिन नहीं बना है और बनवाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल एचडीएफसी बैंक में एटीएम पिन मोबाईल से कैसे बनाये के जरिये बनवा सकते है या खुद भी बना सकते है इसके लिए आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन के बारे में बताया गया है |
How To Generate Atm Pin In HDFC Bank
Artical Name | HDFC Debit Card Pin Generate |
प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
वर्ष | 2023 |
बैंक | HDFC Bank |
उदेश्य | एटीएम पिन बनाना |
ऑफिसियल वेबसाइट | क्लिक करें |
तो चालिए आपको इन तरीको के बारे में विस्तार से स्टेप बाई स्टेप से जानते है |
मोबाईल App से Hdfc बैंक का एटीएम पिन
बनाना
स्टेप1. सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
स्टेप2. HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने पर Longin को चुने उसके बाद अपने इंटरनेट बैंकिंग की यूजर आईडी और पासवर्ड डाले और फिर अपना सिक्योर आईडी को चेक करके के सेलेक्ट करे और लॉग इन कल दे जैसे की आपको निचे फोटो में बताया गया है |

स्टेप3. एचडीएफसी बैंक की नेट बैंकिंग पोर्टल में लॉग इन होने के बाद स्क्रीन पर डैशबोर्ड खुल जायेगा यहाँ अलग -अलग बैंकिंग सर्विसेज का आप्सन दिखाई देगा हमें अपना एटीएम पिन प्राप्त करना है इसीलिए यहाँ मेनू में कार्ड को सेलेक्ट करना है
स्टेप4. अब बाए दिए हुए Debit Card Menu से Request के विकल्प पर क्लीक करे | जैसा इमेज में आपको दिखाई दे रहा है

स्टेप5. अब आप instant Pin Generation इस आप्सन पर क्लीक करे.

स्टेप5. अब अआपको जिस डेबिट कार्ड के पिन को बदलना है से सेलेक्ट करना है और 4 अंको का पासवर्ड डालना है |

स्टेप6. अब आपको नए स्क्रीन पर HDFC बैंक में रजिस्टर किये हुए मोबाईल नंबर को Confirm करे और Continue पर क्लीक कर दे |

स्टेप7. अब आपको SMS द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा उसे डालकर कंटिन्यू पर क्लीक कर देना है |
स्टेप8. OTP वेरीफाई होने के बाद आपका एटीएम पिन बन जायेगा |
SMS के जरिये HDFC बैंक में ATM पिन कैसे बनाये |
- सबसे पहले आपको मोबाइल एप्प में मेसेज में जाना है |
- उसमे आपको टाईप करना है REPIN लिखना है और फिर कार्ड का लास्ट चार नंबर दर्ज कर एक्स-REPIN1234.
- REPIN के बाद 1234 के स्थान पर आपको Hdfc बैंक के डेबिट कार्ड के लास्ट में का 4 अंक लिखना है
- यह मेसेज 5676712 पर भेज देना है
- यह मेसेज आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से ही SMS भेजना है मेसेज send करते ही आपके फ़ोन पर OTP आ जायेगा
- अब आप इस OTP का यूज़ करके एटीएम पिन बना सकते है
ATM में जाकर पिन कैसे बनाये एचडीएफसी बैंक का
- सबसे पहले आप अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक में जाये
- अब डेबिट कार्ड को मशीन में डालकर भाषा को सेलेक्ट करे |
- अब आप स्क्रीन में Pin Generation के Option को चुने |
- अब नए स्क्रीन पर आये हुए SMS द्वारा OTP को डालकर कन्फर्म के बटन पर क्लीक कर देना हैं |
- अब बैंक में रजिस्टर्ड हुए मोबाईल नंबर को ही डाले
- मोबाईल नंबर कन्फर्म होने के बाद आप डेबिट कार्ड का पिन सेट कर सकते है |
- अब उस पिन को दोबारा डालकर कन्फर्म बटन को सिलेक्ट कर ले |
- इस तरह से आप HDFC बैंक जाकर एटीएम पिन बना सकते है |
- अब आप एटीएम से पैसा निकलने के लिए डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते है
उत्तराखंड सरकार की योजनाए
![]() | इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोले |
![]() | आसान तरीके से SBI ATM कार्ड का पिन कैसे बनाये |
![]() | पंजाब नेशनल बैंक जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? |
![]() | SBI Me Jobs Kaise Paye |
![]() | HDFC Bank Jabs Apply Online |
उत्तराखंड से सबंधित सवाल और जवाब
Q1. HDFC बैंक में एटीएम पिन कैसे बनाये
Ans. आपको आर्टिकल में चार तरीको से एटीएम पिन बनाने के बारे में बताया गया है आप वहा से देख कर एटीएम पिन जेनेरेट कर सकते है
Q2.एटीएम पिन कैसे बनाये मोबाईल से
Ans. मोबाईल से एटीएम पिन बनाने के लिए आपको उपर आर्टिकल में स्टेप को फालो करे
कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछे
आशा करती हु की आपको यह आर्टिकल HDFC Debit Card Pin Generate आपको बेहद पसंद आया होगा अगर आपके मन में कोई डाउट होंगे HDFC Debit Card Pin Generateक्लियर हो गए होंगे
यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव होगा एचडीएफसी बैंक में एटीएम पिन मोबाईल से कैसे बनाये इससे सबंधित तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछे उसका रिप्लाई जल्द से जल्द देने का प्रयाश करुगी धन्यवाद !