(New)Uttrakhand E Shram Card Registration 2023 उत्तराखंड ई श्रम कार्ड कैसे बनवाएं

Uttrakhand E Shram Card Registration:यदि आप उत्तराखंड के निवासी है और मजदुर या प्राइवेट वर्कर है तो आपको अपना Uttrakhand E Shram Card Registration जरुर करना चाहिए

Uttrakhand E Shram Card Registration

तो आइये एस आर्टिकल के जरिये के जरिये सीखते है की उत्तराखंड इ श्रम कार्ड कैसे बनाए |

UK E Shram Card Registration

आर्टिकल नाम Uttrakhand E Sharm Card Registration
उदेश्य गरीब और मजदुर लोगो के पास सरकार की योजना और सहायता का लाभ पहुचना
लाभ सरकार द्वारा दी गई आर्थिक सहायता सीधे आपके बैंक खाते में पहुचना
लाभार्थी उत्तराखंड राज्य या पुरे भारत के मजदुर वर्ग के लोग
इ श्रम कार्ड बनवाने के लिए उम्र सीमा 16 वर्ष से 59 वर्ष तक
ओफिसियल वेवसाइट https://eshram.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर 14434

Uttrakhand E Shram Card Registration Online के लिए जरुरी डाक्यूमेंट

उत्तराखंड ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन के लिए कुछ जरुरी डाक्यूमेंट इस प्रकाश है.

  1. आधार कार्ड
  2. मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक )
  3. बैंक पासबुक
  4. जाती प्रणाम पत्र
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. शैक्षिण प्रमाण पत्र
  7. वर्क प्रमाण पत्र

उत्तराखंड ई श्रम कार्ड बनवाने के फायेदे |

  1. उत्तराखंड ई श्रम कार्ड बनाने से आपको सरकार के द्वरा चलाई गई सभी सहायता या योगदान के खाते में शीधे मिलेगी|
  2. सरकार के द्वरा मजदूरो के लिए चलाई गई किसी भी सहायता योजना का लाभ सबसे पहले ई श्रम कार्ड धारको को ही मिलेगी|
  3. हर कार्डधारी को 2 लाख तक का बीमा का लाभ प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहद मिलेगी|
  4. ई श्रम कार्ड बनाने से आपके द्वरा की जाने वाली कम की जानकारी सरकार के पास कोई वर्क से जुड़े काम हो तो आपके काम मिल सकते है.

उत्तराखंड ई श्रम कार्ड (Uttrakhand E Shram Card Registration)कौन कौन बनवा सकते है

असंगठित संस्थानों में कार्य करने वाले मजदुर उत्तराखंड ई श्रम कार्ड करने वाला मजदुर जिसका EPF नहीं कटता हो वह अपना उत्तराखंड ई श्रम कार्ड के अप्लाई कर सकते है.कुछ मजदूरो का लिस्ट इस प्रकार है जो अपने ई श्रम कार्ड बनवा सकते है.

  • नाई
  • मोची
  • दर्जी
  • बढई
  • प्लंबर
  • पुताई करने वाला पेंटर
  • बिजली वाला
  • टाईल्स वाला
  • रेजा
  • कुली
  • ठेले के सामान बेचने वाले
  • भेलपुरी वाला
  • हेल्पर
  • सेल्समैन
  • ड्राईवर
  • चाय वाल
  • रिक्शा चालक
  • डेयरी वाले
  • सभी पशुपालक
  • वार्डबॉय
  • आया
  • मंदिर के पुजारी
  • नर्स

उत्तराखंड ई श्रम कार्ड कैसे बनाये (Quick Process)

  • Uttrakhand E Shram Card Registration के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. |
  • फिर उसके बाद अपना आधार से जुडी हुई मोबाईल नंबर डालेगे ओं.टी. पि. वेरीफाई करेगे .
  • आधार नंबर डालेगे और OTP को वेरीफाई करगें.
  • सामने खुले फॉर्म में आपको अपना डिटेल को सही से भरना है.
  • उसके बाद आपको Submit के बटन पे क्लिक करना है.
  • क्लिक करते ही आपका उत्तराखंड ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन पूरा हो पूरा जायेगा और आपका ई श्रम कार्ड बन कर आपके सामने आजायेगा.
  • आप आपना ई श्रम कार्ड को प्रिंट या डाउनलोड भी कर सकते है.

ऊपर दिए गए Quick Process से Uttrakhand E Shram Card बनाने के तरीका में कोई प्रोबल्म हो रहा है तो आपको निचे के फुल प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप ध्यान से पढ़िए.

Uttarakhand E Sharm Card Kaise Banvaye

Step1. सबसे पहले आपको ई श्रम के होम पेज पर जाना है जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है .

वहा पे राईट साईट में एक आप्शन है Register On E Shram पे क्लिक करेगे क्लिक करते ही आप ई श्रम की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जायेगे जो इस प्रकार दिखाई पड़ेगा जैसे निचे इमेज में है.

Uttrakhand E Sharm Card Online kaise karen

Step2. Register On ई श्रम पे क्लिक करते ही आप सेलप रजिस्ट्रेशन पेज पर चले जायेगे,आपको वहा पर आधार से मोबाईल नंबर डालना होगा फिर कैप्चा डालना हैआपका प्रोविडेट फण्ड में पैसा जमा होता है या नहीं उसके बॉक्स में No पे टिक लगाना है जैसा की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है|

Uttrakhand E Shram Card Online Registration

Step3. पहला पेज सही से भरेगे और Send OTP पे क्लिक करेगें उसके बाद आपके सामने दूसरा पेज आजायेगा उसमे आपको OTP डालना है और Submit पे क्लिक करे जैसा की ऊपर आपको दोनों इमेज में आपको दिखाई दे रहा है.

Step4. Submit पे क्लिक करते ही आपको सामने सेम एक ऐसा ही पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अब आधार नंबर डालना है उसके बाद आप Send OTP पेक्लिक करना है,

जो मोबाईल आधार से जुड़ा हुआ है वो आपको पास होना चाहिए उसपे फिर एक OTP आएगा उसे भी डाल कर सबमिट कर देना है.

Step5. आधार कार्ड डालते ही आपके पास उसका सारा डिटेल आधार से आजायेगा उसके बाद आपको Continue To Enter Other Details पे क्लिक करना होगा

Step6. Continue To Enter Other Details पे क्लिक करते ही आपके सामने Personal Information Page खुल जायेगा जिसके अंदर आपको एक और मोबाईल नंबर, जेंडर, पिता का नाम,कास्ट कटेगरी, ब्लड ग्रुप, और Defrently Abled में No पे टिक लगाना है

फिर आपको अपना नॉमिनी का डिटेल भरना है उसके बाद Save& Continue पे क्लिक करना है.

Step7. उसके बाद आपको अपना करेंट एड्रेस को भरने के लिए एक पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपना एड्रेस नहीं भरना होगा.

आपको सबसे पहले अपना सटेट्स में उत्तराखंड चुनना होगा,फिर आपको उस एड्रेस पर कितने दिन से रह रहे है उसे सलेक्ट करना होगा फिर No पे क्लिककरना होगा है और अंत में Save &Continue पे क्लिक करना है,

Step8.फिर उसके बाद आपको सामने एक Educational Detail को भरने के लिए एक पेज खुल जायेगा उसमे आप अपना Education को सही से भरेगे अगर आपको आपके पास उससे सम्बन्धित कोई दस्तावेज़ हो तो उसे उपलोड भी कर सकते है अगर नहीं है तो कोई बात नहीं

फिर आपको अपना मंथली इनकम को सलेक्ट कर करना है यदि इनकम सर्टिफिकेट हो तो उसे ऐसे उपलोड कर सकते है अगर नहीं है तो उसे ऐसे भी उपलोड कर सकते है अगर नहीं है तो उसे ऐसे भी छोड़ सकते है और Save & Continue पे क्लिक देना है.

Step9. क्लिक करते ही ही आपके Occupation Skill में यह बताना है की आपका किस प्रकार के काम करते है और एक्सप्रियेंस इस लाइन में है सभी डिटेल डालने के बाद आपको Save & Continue पे क्लिक कर देना है.

Step10. क्लिक करने के बाद आपको अपना बैन डिटेल भरने का आप्सन आयेगा जिसे अच्छी तरह से भर लेना है जैसे खाता संख्या,आई.एफ.सी. कोड ब्रांच नाम,बैंक का नाम आदि को सही से भरेगें फिर Save & Continue क्लीक करेगें

Note. यहाँ आपको IFSC कोड डालने के बाद सर्च वाला आईकोन पे क्लिक करना है आपका ब्रांच का नाम आटोमैटिक आजायेगा.

Step11.Save & Continue पे क्लिक करने के बाद आपके द्वारा भरा गया पूरा डिटेल आपके सामने आजायेगा जिसमे आपको अपना सभी डिटेल को सही से मिलकर आपको Submit पे क्लिक करना होगा जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया है.

Step12. Submit पे क्लिक करते ही आपका ई श्रम कार्ड बनकर तैयार हो जायेगा आप इसे डाऊनलोड या प्रिंट कर के रख सकते है और अंत में Compete Registration पे क्लिक कर सकते है आप ई श्रम के होम पेज पर जा सकते है.

तो इस प्रकार आप घर बैठे आसानी से अपना ई श्रम कार्ड डाऊनलोड कर सकते है.

उत्तराखंड सरकार की योजनाए

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFयूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFपंजाब नेशनल बैंक चेक कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFइंडियन बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFआधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये

इससे सबंधित सवाल और उसके जवाब (FAQ)

Q.1 उत्तराखंड ई श्रम कार्ड बनवाने में कितना समय लगता है ?

Ans .आपको उत्तराखंड ई श्रम कार्ड बनवाने में मात्र 5 से 10 मिनट लगते है और आपका अपना ई श्रम कार्ड प्राप्त कर लेते है|

Q.2 ई श्रम कार्ड के जरिये कितने राशी का बिमा होता है?

Ans.भारत सरकार के द्वारा चालाये गए स्कीम के अंतर्गत आपको 2 लाख विमा काQ सुबिधा मिलता है|

Q.3 ई श्रम कार्ड बनाने से क्या होगा?

Ans. अगर आप उत्तराखंड ई श्रम कार्ड बनवा लेते है तो आपको सरकार द्वारा कोई भी स्कीम आयेगे तो उसका पूरा लाभ ले सकेगे और अगर कोई भीकाम आपको प्रोफाइल से मिलता है जुलता होगा जो सरकार को जरूत हो उसमे आपको काम

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Uttrakhand E Shram Card Registration आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे | उत्तराखंड ई श्रम कार्ड कैसे बनवाएं को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे : Uttrakhand E Shram Card Registration,उत्तराखंड ई श्रम कार्ड कैसे बनवाएं,UK E Shram Card Registration In Hindi,UK ई श्रम कार्ड कैसे बनाये,उत्तराखंड ई श्रम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा  Uttrakhand E Shram Card Registration से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा |

Leave a Comment