(NEW) Uttarakhand Police Recruitment 2024| उत्तराखंड पुलिस भर्ती

Uttarakhand Police Recruitment,उत्तराखंड पुलिस भर्ती ,उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती,Uttarakhand Police Canstebal Bharti, UK Police Constebal Bharti,Uttarakhand Police Constebal Online Form ,Uttarakhand Police Bharti For Female, Police Bharti Online From Date, उत्तराखंड पुलिस भर्ती लिमिट ऐज, Uttarakhand Police Bharti कब है,

Uttarakhand Police Recruitment: दोस्तों आज आपको हम उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के बारे में बतायेगे अगर आप पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो हमारे इस Uttarakhand Police Recruitment को अंत तक जरुर पढ़े,

Uttarakhand Police Recruitment

यदि आप उत्तराखंड के निवासी है और आप देश सेवा करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल में सारे प्रोसेस को बताया गया है जिस आप पढ़ के पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है |

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023

आर्टिकल नाम Uttarakhand Police Recruitment
लाभ उत्तराखंड राज्य के सभी निवासी
माध्यम ऑनलाइन
पदों की संख्या 1521 पद
शैक्षिक योग्यता 10+12
पदों का नाम पुलिस कांस्टेबल
राज्य उत्तराखंड
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://sssc.uk.gov.in/

Uttarakhand Police Canstebal Bharti की पात्रता

  • उम्मीदवार उत्तराखंड का निवासी हो
  • उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष पर कर चूका हो और 37 वर्ष से आयु कम हो |
  • उम्मीदवार का पहले से कोई क़ानूनी रिकार्ड नहीं होना चाहिए |
  • उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता होनी आवश्यक है |

(आयु सीमा) Age Limit and Relaxation

उम्मीदवार की आयु पुरुष के लिए अधिकतम 22 वर्ष और महिला के लिए 25 वर्ष के अन्दर होनी चाहिए

(वेतनमान) Salary Details

वेतनमान 21700 – 69100/- रुपये प्रति माह रहेगा

(चयन प्रक्रिया) Selection Process

इस Govt Job में चयन प्रक्रिया में भर्ती प्रक्रिया शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा में योग्य के अनुसार उम्मीदवार का चयन होगा आवेदन की जाच के बाद उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा शारीरिक दक्षता परीक्षा परिणाम के आधार पर, उम्मीदवार को लिखित परीक्षा के लिए शर्टलिस्ट किया जायेगा,

लिखित परीक्षा में कुल 100 अंको आब्जेक्टिव प्रश्न होंगे और परीक्षा समय 2 घंटे का होगा

आवेदन शुल्क

पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगेगा

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

स्टेप1. सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है

स्टेप2. अब आपके सामने होम पेज खुलेगा उसमे रिक्वायरमेंट्स सेक्सन में जाना होगा |

स्टेप3. अब उसके बाद अधीनस्थ सेवा चयन, बोर्ड लिंक का चयन करे

स्टेप4. पंजीकरण प्रक्रिया को करे और अपना लॉन्ग इन आईडी और पासवर्ड बनाये |

स्टेप5. अब उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लीक करे |

स्टेप6. अब उसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे आवेदक के फोटो ग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करे|

आगे भविष्य के लिए इसका प्रिन आउट निकल ले जो बाद में कम आ सकता है इस प्रकार आपका ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरा हो गया|

उत्तराखंड सरकार की योजनाए

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड पुलिस रिजल्ट
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFभारत में कुल कितने जिले है?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करे? ऑनलाइन
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड छुट्टियों का कैलेंडर
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड सरकार की योजनाए

Uk पुलिस कांस्टेबल भर्ती से जुड़े कुछ सवाल और उसके जवाब

Q1. उत्तराखंड पुलिस भर्ती का वेतमान क्या है?

Ans. वेतनमान 21700 – 69100/- रुपये प्रति माह रहेगा

Q2. उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आयु सीमा क्या रहेगी?

Ans उम्मीदवार की आयु पुरुष के लिए अधिकतम 22 वर्ष और महिला के लिए 25 वर्ष के अन्दर होनी चाहिए

Q3. उत्तराखंड पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे?

Ans उत्तराखंड पुलिस भर्ती के आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. पूरी प्रक्रिया ऊपर आर्टिकल में बताई गई है|

Q4. उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल के लिए कितनी रिक्तिय जरी की गई है?

Ans पुलिस कांस्टेबल के लिए 1521 पदों पर सीधी भर्ती निकली है|

Q5. उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल ऑनलाइन फार्म 2023कब शुरु होगा?

Ans. जल्द ही

Q6.चयन प्रक्रिया क्या है उत्तराखंड पुलिस भर्ती?

Ans उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा|

कमेन्ट बाक्स में अपना सवाल जरुर पूछे !

आशा करती हु की आपको यह आर्टिकल Uttarakhand Police Recruitment आपको बेहद पसंद आया होगा अगर आपके मन में कोई डाउट होंगे उत्तराखंड पुलिस भर्ती क्लियर हो गए होंगे

यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव होगा Uttarakhand Police Recruitment इससे सबंधित तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछे उसका रिप्लाई जल्द से जल्द देने का प्रयाश करुगी धन्यवाद !

Leave a Comment