(New ) Uttarakhand Atal Ayushman Yojana List 2023 | अटल आयुष्मान योजना डाउनलोड कैसे करे?

Uttarakhand Atal Ayushman Yojana List ,अटल आयुष्मान योजना डाउनलोड कैसे करे? ,Atal Ayushman Yojana,उत्तराखंड आयुष्मान योजना के लिए पात्रता, अटल आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन, आयुष्मान उत्तराखंड रजिस्ट्रेशन, आयुष्मान कार्ड योजना हॉस्पिटल लिस्ट, आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई,

Uttarakhand Atal Ayushman Yojana List: दोस्तों आज आपको हम उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना लिस्ट के बारे में बताये अगर आप भी,

Uttarakhand Atal Ayushman Yojana List

इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो हमारे इस Uttarakhand Atal Ayushman Yojana List आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े

Atal Ayushman Yojana

आर्टिकल नाम Uttarakhand Atal Ayushman Yojana List
किसकी योजना है उत्तराखंड सरकार
किसने शुरु की मुख्यमंत्र, उत्तराखंड
उदेश्य उत्तराखंड के प्रत्येक गरीब नागरिक को 5 लाख का सालाना फ्री इलाज उपलब्ध कराना |
कब शुरु हुई 25 दिसम्बर 2018
अधिकारिक वेबसाइट https://sha.uk.gov.in/

Atal Ayushman Yojana Registration

उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना 2023 का लाभ लेना चाहते है लेकिन आपके दिमाग में सवाल आ रहा है की आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाए तो इसके बारे में आपको हम बताने जा रहे है हमारे इस आर्टिकल में सारे प्रोसेस को बताया गया है आप उसे फॉलो कर के आप भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हमरे इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े |

उत्तराखंड आयुष्मान योजना के लिए पात्रता 2023

  • यह योजना उत्तराखंड के सभी निवासी के लिए नहीं है यह उत्तराखंड के नागरिक जो आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को बिना किसी बिना प्रीमियम भुगतान के 5 लाख रूपए चिकित्सा में उपलब्ध करने हेतु है |
  • योजना का लाभ लेने के लिए उत्तराखंड का निवासी होना आवश्यक है |
  • जो व्यक्ति इसके पात्र है उसे गोल्डन कार्ड बनवाना आवश्यक है इलाज के साथ गोल्डन कार्ड साथ में होना आवश्यक है नहीं तो आपको इसका लाभ नहीं मिल पायेगा
  • आवेदक अस्थायी रूप से उत्तराखंड का निवासी होना चाहिए |

गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • राशन कार्ड
  • मुख्यमंत्री स्वास्थ बिमा कार्ड
  • मुख्यमंत्री का पत्र (अटल आयुष्मान योजना में)
  • SECC(Socio Economic Caste Census) डाटा में हाउसहोल्ड ID

सरकार द्वारा कुछ प्रमुख केंद्र बनाये गए है जहा पर आप ऊपर दिए गए दस्तावेजो में से किसी एक को ले जाकर आप गोल्डन कार्ड बनवा सकते है पुरे उत्तराखंड सरकार द्वारा एक अभियान के तहत 600 केंद्र बनाये गये है

उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना के लाभ

  • इस योजना के तहत उत्तराखंड के नागरिक को बेहतर स्वास्थ सेवा देने में सुविधा प्रदान की है |
  • उत्तराखंड सरकार ने गरीब परिवारों को 5 लाख का मुफ्त ईलाज प्रदान किया है इस योजना के माध्यम से |
  • इस योजना के दौरान गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु 600 स्थानों पर पर विशेष व्यवस्था की गई है |
  • Atal Ayushman Yojana के तहत राज्य के लोग सरकारी और निजी दोनों हॉस्पिटल में मुफ्त ईलाज करा सकते है |
  • राज्य के समस्त परिवारों को इस योजना के तहत बेहतर चिकित्सा प्रदान की है और स्वास्थ पर होने वाले फिजूल खर्ज से बच सकते है |
  • अटल आयुष्मान योजना के तहत उत्तराखंड के लगभग 23 लाख परिवारों को सामान्य एव गंभीर रूप से बीमार के ईलाज निशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जाएगी |
  • इस योजना के पात्र लाभार्थी परिवार के सभी उम्र के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है |
  • योजना के किसी भी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर सकते है |
  • अटल आयुष्मान योजना के लाभ लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना अवश्यक है |

आयुष्मान गोल्डन कार्ड से ईलाज कराने वाले मरीजो की संख्या

उपचार मरीज
डायलिसिस133015
कैंसर 27112
सिटी स्कैन, एमाआरआई 10043
मोतियाबिंद आपरेशन 9346
फेफड़ो का ईलाज 5277
गुर्दों की बीमारी का ईलाज 5426

जिलेवार गोल्डन कार्ड धारक एव लाभार्थी की संख्या

जिला कार्ड की संख्या कुल लाभार्थी व्यय (करोडो में )
अल्मोड़ा 2.37 लाख 74399.44
बागेश्वर 1.01लाख 32933.32
चमोली 1.8 लाख 1013814.31
चम्पावत 0.97लाख 33824.35
देहरादून 9.54 लाख 108338157.19
हरिद्वार 7.26 लाख 5692089.86
नैनीताल 4.08 लाख 3171529.35
पौड़ी3.24 लाख 2756334.67
पिथौरागढ़ 1.82 लाख 86597.44
रुद्रप्रयाग 1.09 लाख 57099.90
टिहरी 2.91 लाख 2135731.75
यूएस नगर 6.67 लाख 4311147.88
उत्तरकाशी 1.69 लाख 1037716.81

Uttarakhand Ayusman Yojan Gold Card हेतु सूचिबध्द जिले

देहरादून

उत्तरकाशी

टिहरी गढ़वाल

बागेश्वर

हरिद्वार

पौड़ी गडवाल

रुद्रप्रयाग

चमोली

अल्मोड़ा

उधम सिंह नगर

चम्पावत

पिथौरागढ़

नैनीताल

उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना हॉस्पिटल लिस्ट कैसे चेक करे?

  • सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको Empanelled Hospitals List का आप्सन दिखाई देगा आपको इस आप्सन पर क्लीक करना होगा| ऑप्सन पर क्लीक करते ही आपके ही आपके सामने न्य पेज ओपन हो जायेगा |
  • इस पेज पर आपको हॉस्पिटल की लिस्ट दिखाई देगी आप इस हॉस्पिटल लिस्ट की जाँच कर सकते है |

अटल आयुष्मान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

जो उम्मीदवार अटल आयुष्मान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको आपको अपनी और अपने परिवार की पात्रता जाँच करनी होगी इसके लिए आपको निचे दिए गये स्टेप को फॉलो कर आप लोग गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु अपनी पात्रता को जानना होगा आप गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु अपनी पात्रता को जानना होगा लाभार्थी को अपनी पात्रता को जानने के लिए दो प्रकार से आवेदन कर सकते है

मोबाईल एप्प के माध्यम से

  • सबसे पहले आपको एंड्राइड मोबाईल पर गूगल प्ले स्टोर पर जाने के बाद आपको सर्च बार में अटल आयुष्मान सर्च करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने आयुष्मान अटल योजना एप्प खुल जायेगा अब आप इंस्टाल के बटन पर क्लीक कर के उसे डाउनलोड कर लेना है

ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से

स्टेप1. सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा |

स्टेप2. इस होम पेज पर आपको अपने परिवार की पात्रता जानने का ऑप्सन दिखाई देगा आपको इस आप्सन पर क्लीक करना होगा ऑप्सन पर क्लीक करते ही अगला पेज खुल जायेगा |

स्टेप3. इस पेज पर आपको आपको अपने परिवार की पात्रता जानने के लिए अक फॉर्म दिखाई देगा आप यदि अपने मोबाइल नंबर के साथ खोज रहे है तो जिला चयन अनिवार्य है

स्टेप4. अब इसमे पूछी गई सभी जानकारी को भरने के बाद सर्च के बटन पर क्लीक करना होगा अब आप अपने परिवार की पात्रता की जाचं कर सकते है

स्टेप5. वोटर लिस्ट में नाम सर्च करने के बाद यदि आपके परिवार का विवरण वेबसाइट पर आ जाता है तो उस विवरण में अंकित NFSA ID अथवा MSBY ID अंकित होगी |

स्टेप6. इस आईडी के आधार पर आप अपने परिवार का गोल्डन कार्ड बनवा सकते यदि आपके परिवार का विवरण मोबाईल एप्प और ऑफिसियल वेबसाइट पर आ रहा है तो आपको कही भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी |

उत्तराखंड सरकार की योजनाए

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड पुलिस भर्ती
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड पुलिस रिजल्ट
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करे? ऑनलाइन
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड छुट्टियों का कैलेंडर
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तराखंड सरकार की योजनाए

उत्तराखंड आयुष्मान योजना से सबंधित सवाल और उसके जवाब

Q1. अटल आयुष्मान योजना किस राज्य की योजना है?

Ans उत्तराखंड सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तर्ज पर मुफ्त में शुरु की गई है |

Q2. अटल आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख के ईलाज में कितना प्रीमियम देना होता है?

Ans. उत्तराखंड आयुष्मान योजना उत्तराखंड सरकार की मुफ्त स्वास्थ्य योजना है इसके लिए कोई प्रीमियम नहीं देना होता है |

कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछे

आशा करती हु की आपको यह आर्टिकल Uttarakhand Atal Ayushman Yojana List आपको बेहद पसंद आया होगा अगर आपके मन में कोई डाउट होंगे अटल आयुष्मान योजना डाउनलोड कैसे करे?क्लियर हो गए होंगे

यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव होगा Uttarakhand Atal Ayushman Yojana List इससे सबंधित तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछे उसका रिप्लाई जल्द से जल्द देने का प्रयाश करुगी धन्यवाद !

Leave a Comment