(New) आसान तरीके से SBI ATM कार्ड का पिन कैसे बनाये 2023 | ATM Pin Kaise Banaye

ATM Pin Kaise Banaye, SBI Pin Generation Online, SBI Debit Card Pin Generation,आसान तरीके से SBI ATM कार्ड का पिन कैसे बनाये, How To Generation ATM Pin Online,

ATM Pin Kaise Banaye: दोस्तों आज हम जानेगे घर बैठे ऑनलाइन ATM का पिन कैसे जेनेरेट करे. आज कल आपको एटीएम पिन लेने के लिए बार बार बैंक के चक्कर काटना पड़ता है आप खुद ही SBI का Atm पिन जेनेरेट कर सकते है पर इसके लिए आपको सही जानकारी की जरूरत पड़ेगी |

ATM Pin Kaise Banaye

यदि आप भी ATM का पिन जेनेरेट कराना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल आसान तरीके से SBI ATM कार्ड का पिन कैसे बनाये को अंत तक जरुर पढ़े.

SBI ATM Pin Kaise Banaye

आर्टिकल नाम ATM Pin Kaise Banaye
बैंक SBI
प्रक्रिया ऑनलाइन,ऑफलाइन
उदेश्य घर बैठे सुविधा देना

ऑनलाइन के माध्यम से एटीएम पिन जेनेरेट करे |

एटीएम पिन चार अंको का होता है जिसके माध्यम से आप सभी ट्रांजेकशन पुरे कर सकते है जब भी आप एटीएम मशीन का यूज करते है तो आपको एटीएम पिन डालने के जरूत पड़ती है इसके अतरिक्त भी पॉइंट ऑफ़ सेल के माध्यम से खरीदारी के लिए एटीएम पिन की जरुरत पड़ती है पहले अपने एटीएम पिन को प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे परन्तु अब बैंक द्वारा ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इस सुविधा को ऑनलाइन कर दिया गया है एटीएम पिन जेनेरेट करने के लिए आप चार तरीको का इस्तेमाल कर सकते है |

एटीएम मशीन द्वारा पिन जेनेरेट कैसे करे?

एटीएम मशीन द्वारा पिन जेनेरेट करने के लिए ग्राहकों को ग्रीन पिन की सुविधा दी गई है जिसके माध्यम से ग्राहक बिना बैंक शाखा के चक्कर लगाये खुद ही अपना एटीएम पिन जेनेरेट कर सकते है एटीएम पिन जेनेरेट करने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करे |

स्टेप1. सबसे पहले आप अपने एटीएम जाये |

स्टेप2. उसके बाद आप अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डाले |

स्टेप3. इसके बाद आपको एटीएम मशीन में PIN Generation का आप्सन दिखाई देगा उस पर क्लीक कर देना है |

स्टेप 4. अब आपको अपने 11 अंको का अकाउंट नंबर दर्ज कर के Press If Correct के विकल्प पर क्लीक कर देना है |

स्टेप5. इसके बाद आप पुन Press If Correct के विकल्प को चुन ले इसके बाद आपको Conform के आप्सन पे क्लीक कर देना है |

स्टेप6. अब आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर ग्रीन पिन भेज दिया जायेगा जो 24 घंटो के लिए मान्य होगा |

स्टेप7. इसके बाद पुन अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन के अन्दर डाले इसके बाद आप Banking के आप्सन पर क्लीक करे |

स्टेप8. अब आपको विभिन्न विकल्पों में से PIN Change का आप्सन चुनना होगा

स्टेप9. इसके बाद अपना नया पिन नंबर दर्ज करे | मशीन द्वारा आपका पिन कन्फर्म करने के लिए पूछा जायेगा आप अपना पुन अपना पिन नंबर दर्ज करे |

इसके बाद आप Confirm के पल क्लीक कर के आप अपना एटीएम पिन जेनेरेट कर सकते है |

ऑनलाइन एसबीआई का एटीएम पिन बनाये

आज के समय में इंटरनेट की जानकारी ज्यादा तर लोगो के पास है और ऑनलाइन के माध्यम से कार्य कर रहे है लो ऐसे में वे नेट बैंकिंग के माध्यम से अपना एसबीआई पिन जेनेरेट कर सकते है इसके लिए आपको निचे स्टेप को पढना होगा |

  • सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |
  • होम पेज पर पर्सनल बैंकिंग के आप्सन क्लीक कर के लॉग इन कर दे
  • उसके बाद आपको ई-सेवाएँ पर क्लीक कर के एटीएम कार्ड सेवाए के विकल्प को चुनना है
  • इसके बाद अगले पेज पर एटीएम पिन जेनेरेशन का विकल्प चुनना होगा वन टाइम पासवर्ड का यूज कर के आप्सन में उपर्युक्त विकल्प चुन ले |
  • इसके बाद प्रोफाइल पासवर्ड उपयोग के चयन के पश्चात एसोसिएट बैंक का चयन करके जमा का विकल्प चुने |
  • इसके बाद डेबिट कार्ड का चयन करके एटीएम पिन जनरेशन के पेज पर कोई भी 2 अंक दर्ज करे अब आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर SMS के माध्यम से 2 अंक भेजे जायेगे |
  • आप स्वय के द्वारा चुने गए अंक और SMS के माध्यम से प्राप्त अंक के माध्यम से अपना पिन जेनरेट कर सकते है अब कन्फर्म के आप्सन पर क्लीक कर के पिन जेनेरेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |

उत्तराखंड सरकार की योजनाए

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIF Uttarakhand Caste List 
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFप्रधानमन्त्री छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFपंजाब नेशनल बैंक जॉब के लिए आवेदन कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFग्रामीण शौचालय लिस्ट ऑनलाइन देखे
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFHDFC Bank Jabs Apply Online

SBI ATM कार्ड से सबन्धित सवाल और उसके जवाब

Q1. SBI ATM कार्ड पिन कैसे जेनेरेट कैसे करे?

Ans. एसबीआई एटीएम कार्ड पिन जेनेरेट करने के लिए आपको ऊपर आर्टिकल में बताया गया है|

Q2. क्या पिन कार्ड जेनेरेट करना आवश्यक है ?

Ans . हाँ | एटीएम पिन कार्ड जेनेरेट करना आवश्यक है क्युकी एटीएम कार्ड ट्रांजेक्शन के लिए जरुरी है |

Q3. क्या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने से पहले एटीएम पिन जेनेरेट करना आवश्यक है?

Ans. हाँ | अपने डेबिट कार्ड उपयोग करने से पहले एसबीआई एटीएम पिन जेनेरेट करना आवश्यक है

कॉमेट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछे

आशा करती हु की आपको यह आर्टिकल  ATM Pin Kaise Banaye आपको बेहद पसंद आया होगा अगर आपके मन में कोई डाउट होंगे  ATM Pin Kaise Banaye क्लियर हो गए होंगे

यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव होगा  आसान तरीके से SBI ATM कार्ड का पिन कैसे बनाये  इससे सबंधित तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछे उसका रिप्लाई जल्द से जल्द देने का प्रयाश करुगी धन्यवाद !

Leave a Comment