Sauchalay List, Gramin Sauchalay List, शौचालय सूचि, अपने गावं का शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?, ग्रामीण शौचालय लिस्ट ऑनलाइन अपना नाम कैसे देखे, न्यू ग्रामीण शौचालय योजन लिस्ट, शौचालय की राशी,
Sauchalay List: दोस्तों आज आपको हम ऑनलाइन शौचालय लिस्ट देखने के बारे में बतायेगे यदि आप ने भी ऑनलाइन शौचालय के लिए आवेदन किया है और आप अपना नाम लिस्ट में देखना चाहते है तो,

आप हमारे इस शौचालय लिस्ट ऑनलाइन देखे आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े इससे आपको लिस्ट में नाम देखने में आसानी होगी |
Gramin Sauchalay List
आर्टिकल नाम | Sauchalay List |
लाभार्थी | देश के आर्थिक रूप से गरीब नागरिक |
उदेश्य | शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराना |
लिस्ट देखने का माध्यम | ऑनलाइन |
मिशन | स्वछ भारत मिशन |
अधिकारिक वेबसाइट | swachhbharatmission.gov.in |
ग्रामीण शौचालय लिस्ट के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए
- ग्रामीण शौचालय लिस्ट का लाभ वही व्यक्ति ले सकता है जिन्होंने अपने घरो में पहले से शौचालय नहीं बनवाया है और न पहले से अनुदान प्रदान किया हो
- गरीबी रेखा से निचे रहने वाले ही परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा |
- शौचालय अनुदान निर्माण के लिए आवेदक के पास स्थायी निवास होना चाहिए |
- शौचालय लिस्ट का लाभ लेने के लिए, आवेदक के पास मतदाता पहचान पत्र और बीपीएल कार्ड होना अनिवार्य है |
शौचालय लिस्ट के क्या लाभ है आईये जानते है
- जिन लोगो ने शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है वे ऑनलाइन लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है |
- अब ऑनलाइन का लाभ ग्रामीण भी उठा सकते है
- New Sauchalay List में जो अपना शौचालय इस योजना के तहद बनवा चुके है वो अपना नाम लिस्ट में देख सकते है |
- इस योजना से ग्रामीण सुधार में काफी सुधार आएगा |
- यह भारत सरकार के द्वारा एक कदम स्वच्छता की और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले है जिससे बाहर हो रही गंदगी में कमी आएगी |
- ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिको को शौचालय लिस्ट के माध्यम से उन्हें सहायता राशी प्रदान की जाती है जिससे शौचालय बनवाने में मद्दत मिलेगी |
ग्रामीण शौचालय योजना लिस्ट का उदेश्य क्या है?
वैसे तो आप सब जानते है की प्रधानमन्त्री के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना चलायी जा रही है जिसमे पुरे भारत को स्वच्छ रखने का निर्णय लिया गया है इसके द्वारा मोदी सरकार ने बहुत सारे कदम उठाये है. जिसमे से एक शौचालय निर्माण भी शामिल है इसके तहद ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले जो आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण अपने लिए शौचालय नहीं बनवा पा रहे है और उन्उहें बाहर जाना पड़ता है और उससे उन्न्हेंहें कई तरह की बीमारिया हो रही है उनके लिए ये योजना काम आने वाला है | इसके लिए केंद्र सरकार ने 12 हजार रुपये की अनुदान राशी से शौचालय निर्माण कर सकते है | इससे ग्रामीण क्षेत्र में स्वछता को बढ़ावा मिलेगा | और गाव का जीवन अस्तर में सुधार होगा |
ग्रामीण शौचालय लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे?
जो उम्मीदवार ने ग्रामीण शौचालय लिस्ट में ऑनलाइन आवेदन किया है उनकी लिस्ट आ गयी और जो इक्छुक उम्मीदवार अपना लिस्ट ऑनलाइन देखना चाहते है वो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर के अपना नाम लिस्ट में देख सकते है.
स्टेप1. सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
स्टेप2. उसके बाद होम पेज पर [A 03] Sawchh Bhart Mission Target Vs Achievement On The Basis Of Detail Entered ke लिंक पर क्लीक करना है होगा |
स्टेप3. जैसे ही आप लिंक पर क्लीक करोगे आपकी स्क्रीन पर फॉर्म आ जायेगा |
स्टेप4. आपको इस फॉर्म में अपना राज्य, जिला और ब्लाक का चयन करना है
स्टेप5. उसके बाद आपको View Report क्लीक करना है |
स्टेप6. इसके बाद आपके स्क्रीन पर शौचालय लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है |
स्वच्छ भारत मिशन के लिए संपर्क व्यक्ति की सूचि
- सबसे पहले उम्मीदवार स्वच्छ भारत मिशन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
- उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा |
- अब होम पेज में आप contact us पर जाएँ और state government के विकल्प पर क्लीक करे |
- जैसे ही आप क्लीक करेगे आपके सामने नया पेज खुल जायेगा |
- पेज में आपको स्टेट और केटेगरी को सेलेक्ट करना है
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लीक कर देना है |
- जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लीक करेगे आपके सामने स्क्रीन पर सम्पर्क व्यक्ति की सूचि खुल जाएगी |
ग्रामीण शौचालय लिस्ट से संबंधित सवाल और उससे जुड़े जवाब
Q1. क्या कोई भी इस योजना का लाभ ले सकता है?
Ans. सरकार द्वारा इस योजना के तहद ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को ही इस योजना का लाभ मिल सकता है अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हो तो पहले इसकी पत्रता चेक कर ले उसके बाद ही आवेदन करे |
Q2. क्या उम्मीदवार ऑफलाइन मोड़ में आवेदन कर सकता है?
Ans. जी नहीं आप ऑफलाइन आवेदन मोड़ में अपना आवेदन नहीं कर सकते है
Q3. शौचालय सूचि ऑनलाइन कैसे देखे?
Ans. हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से शौचालय लिस्ट देखने के लिए पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया ऊपर आपको आर्टिकल में बताया गया है आप वहा से पढ़ कर लिस्ट के लिए ऑनलाइन देख सकते है |
उत्तराखंड सरकार की योजनाए
![]() | List Of Uttarakhand District |
![]() | SBI Me Jobs Kaise Paye |
![]() | HDFC Bank Jabs Apply Online |
![]() | Bank Of Baroda Bank Balance Check |
![]() | उत्तराखंड सरकार की योजनाए |
कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछे
आशा करती हु की आपको यह आर्टिकल Sauchalay List, पको बेहद पसंद आया होगा अगर आपके मन में कोई डाउट होंगे ग्रामीण शौचालय लिस्ट ऑनलाइन देखे क्लियर हो गए होंगे
यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव होगा Sauchalay List, इससे सबंधित तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछे उसका रिप्लाई जल्द से जल्द देने का प्रयाश करुगी धन्यवाद !