(New) 2024 में SBI Me Jobs Kaise Paye | जॉब्स, सैलेरी, योग्यता, आवेदन

SBI Me Jobs Kaise Paye,SBI में जॉब कैसे मिलेगी?,SBI में नौकरी कैसे मिलेगी?,SBI में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? ,SBI Recruitment 2023, Bank Me Job Kaise Paye, SBI Bank में नौकरी कैसे करे?SBI Me Job Kaise Paye,

SBI Me Job Kaise Kare : दोस्तों SBI यानि स्टेट बैंक बैंक ऑफ इण्डिया भारत के सबसे बड़े बैंको में से एक है. और ऐसे में बहुत सारे लोग SBI में जॉब्स पाना चाहते है और आप भी Sbi में जॉब पाना चाहते है तो तो हमारे SBI Me Jobs Kaise Paye इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.

SBI Me Jobs Kaise Paye

दोस्तों आज कल नौकरी की बड़ी समस्या है ऐसे में अगर Sbi जैसे बड़े बैंक में नौकरी मिल जाएगी तो यह कोई छोटी बात नहीं है यह हमारे लिए गर्व की बात होगी तो चालिए विस्तार पूर्वक बताते है की Sbi में जॉब कैसे करे?

आर्टिकल नाम SBI Me Jobs Kaise Paye
पदों की संख्या 5237 पद
शिक्षिक योग्यता किसी भी विषय से ग्रेजुएशन
राष्ट्रीयता उम्मीदवार भारत का नागरिक हो
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.sbi.co.in/

SBI में जॉब कैसे मिलेगी?

  • सबसे पहले अपना ग्रेजुएशन को पूरा करे.
  • अपने इंगलिस मैथ को Improve करे.
  • इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर अपडेट रहे.
  • वैकेंसी का फॉर्म भरे .
  • प्रथम एग्जाम दे .
  • दूसरा एग्जाम दे.
  • इन्टरव्यू दे .
  • ट्रेनिग दे और ज्वाइनिंग ले.
  • इस तरह आप SBI में Jobs पा सकते है

इसे भी पढ़े: उत्तराखंड बैंक बैलेंस चेक कैसे करे?

SBI में जॉब के लिए पात्रता क्या होनी चहिये?

  • आपका भारत का नागरिक होना आवश्यक है यहाँ एक अस्थाई निवासी होना जरुरी है यदि आप किसी अन्य देश के निवासी है तो उसके लिए अलग-अलग पात्रता मानदंड होते है|
  • आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष का होना अवश्यक है और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है हलांकि आरक्षित वर्गों के लिए छात्रो के लिए विशेष छुट दी गई है|
  • आपने ने किसी भी क्षेत्र से मन्यता प्राप्त डिग्री ली हो. यानि आपने ग्रेजुएशन किसी भी सब्जेक्ट से पास किया हो |
  • आपके ऊपर कोई पुलिस केस नही होना चाहिए नहीं तो आप रिजेक्ट कर दिए जाओगे|
  • ग्रेजुएशन में आपका 60% होना चाहिए |

इसे भी पढ़े: आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक कैसे करे?

SBI में नौकरी कैसे मिलेगी?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी पाने के लिए सबसे पहले इसकी वेकेंसी के लिए अप्लाई करना होगा अप्लाई करने के लिए आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है इसके बाद आप एग्जाम दे सकते है आपको इस एग्जाम को पास करने के बाद ही आप आगे बढ़ सकते हो एग्जाम के बाद आपको जॉब के लिए इन्टरव्यू देने के लिए बुलाया जायेगा आपको इन्टरव्यू सही से देना होता है

एग्जाम के बाद आपका डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है इसके बाद आपको जॉब के लिए रख लिया जाता है जॉब पर रखने के बाद आपको ट्रेनिग दी जाती है और उसके बाद आपको आपकी पोस्ट दे दी जाती है |

SBI की सैलरी कितनी होती है?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जॉब करने पर आपको यहाँ पर कम से कम 22,000 रुपये से लेकर 60,000 रुँपये की सैलरी मिलती है इसके बाद स्केल के हिसाब से सैलरी बढती घटती रहती है जहाँ ये सैलरी स्केल 1 से लेकर 2 तक 50,000 से 1,24000 तक बनती है |

इसे भी पढ़े:बैंक ऑफ बड़ोदाबैंक बैलेंस चेक कैसे करे?

SBI में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

आपको sbi में जॉब पाने के लिए निचे कुछ स्टेप बताये गए है जो ऑनलाइन घर बैठे आवेदन कर सकते है आप उस प्रोसेस को पूरा ध्यान पढ़े|

स्टेप1.Sbi में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|

स्टेप2. अब आपके सामने उसका होम पेज ओपन हो गया होगा उसमे आपको Join Sbi पे क्लिक करना है और उसके बाद Current Opening पर क्लीक करना है जैसे आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा है|

SBI में जॉब कैसे करे

स्टेप3.अब इस पर क्लीक करने के के बाद नया पेज ओपन हो जायेगा अब उसमे आपको Job Role के आप्सन पर क्लीक कर के Serch में जॉब पोस्ट लिखकर सर्च करे जैसे आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा है|

SBI में जॉब कैसे मिलेगी

स्टेप4.अब आप जॉब को सेलेक्ट कर के ऑनलाइन अप्लाई करे|

स्टेप5. उसके बाद आप Click For New Registration पर क्लिक करना है

स्टेप6. उसके बाद पूछी गई सभी जानकारी को भर कर रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर देना है

स्टेप7. अब आपका रजिस्टर्ड हो गए है और अब आपसे रिज्युमे उपलोड करने को कहा जायेगा रिज्युमे उपलोड होने के बाद आपको जॉब के लिए बुलाया जायेगा|

इस तरह आप बड़ी आसानी से Sbi में जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

इसे भी पढ़े: एचडीएफसी बैंक में नौकरी कैसे पाए

SBI से सबंधित सवाल और उसके जवाब

Q1. SBI का फुल फॉर्म क्या है?

ANS SBI का फुल फार्म स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है |

Q2. क्या तीनो पदों का परीक्षा पैटर्न सामान है?

ANS नहीं क्लर्क,पीओ,एसओ तीनो पदों का परीक्षा पैटर्न सामान है|

Q3. SBI में क्या क्या नौकरिया है?

Ans SBI द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न पदों और विभिन्न परीक्षाओ के लिए नौकरिया उपलब्ध होंगी|

कॉमेट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछे!

आशा करती हु की आपको यह आर्टिकल SBI Me Jobs Kaise Payeआपको बेहद पसंद आया होगा अगर आपके मन में कोई डाउट होंगे जॉब्स, सैलेरी, योग्यता, आवेदन क्लियर हो गए होंगे

यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव होगा SBI Me Jobs Kaise Paye इससे सबंधित तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछे उसका रिप्लाई जल्द से जल्द देने का प्रयाश करुगी धन्यवाद !

1 thought on “(New) 2024 में SBI Me Jobs Kaise Paye | जॉब्स, सैलेरी, योग्यता, आवेदन”

Leave a Comment