Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojna 2023 | प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

Pradhan Mantri Suraksha Bima yojna :दोस्तों आज हम Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojna के बारे में जानेगे, हम सब ने हाल ही के कुछ वर्षो में देखा है की करोना जैसे माहवारी के वजह से कितना नुकसान हुआ है और दुबारा भी इसके नये वेरिएंट के फैलने का खतरा हो रहा है

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojna

ऐसे से हमारे परिवार के लिए सुरक्षा एन्शुरेंस का महत्व बढ़ जाता है आप सालाना मात्र 12 रूपये प्रीमियम देकर 2 लाख का बिमा करवा सकते है ,

PM Surakhsha Bima Yojna

यदि आप भी इस योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे के बारे में जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल Prdhan Mantri Suraksha Bima Yojna Online Apply को अंत तक जरुर पढ़े |

योजना का नाम प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना
किसने शुरु किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लाभार्थी देश के सभी नागरिक
लाभ 2 लाख रुपये
कब शुरु हुआ 2015
ऑफिसियल वेवसाइट https://jansuraksha.gov.in/

प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना की पात्रता

  • प्रधानमन्त्री सुरक्षा बिमा योजना के लिए आवेदक का उम्र 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होना चाहिए वही लोग इस योजना के पात्र है
  • आप बैंक जा कर आसानी से अपना Prdhan Mantri Suraksha Bima Yojna Online Apply आसानी से करवा सकते है |
  • इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा और बिमा कंपनियों के माध्यम से करायी जाती है |
  • यह एक केंद्र सरकार सामाजिक सुरक्षा स्कीम है इसमे बिमा लेने वाले व्यक्ति का मात्र 12 रुपये में 2 लाख का बिमा किया जमा है |

यदि आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते है तो आप कुछ प्राईवेट व सरकारी बैंक में यह सुविधा ले सकते है, एव इसके आलावा आप अपने नजदीकी बैंक सुरक्षा बिमा , निजी बैंक, बिमा कंपनियों, और सभी सभी ग्रामीण बैंक की शाखा पर जाकर आप आवेदन पत्र पर पालिशी ले सकते है प्रीमियम नामे (Dabit) होने से 45 दिन बाद यह पालिशी लागु हो जाएगी , बैंको की सूची निम्न है

  • बैंक ऑफ़ इंडिया Bank Of India
  • बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र Bank Of Maharashtra
  • सेन्ट्रल बैंक Central Bank
  • कैनरा बैंक Canara Bank
  • कोटक बैंक Kotak Bank
  • फेडरल बैंक Federal Bank
  • भारतीय स्टेट बैंक State Bank Of Indian
  • पंजाब नेशनल बैंक Punjab National Bank
  • देना बैंक कारपोरेशन बैंक Dena Bank
  • आईसीआईसीआई बैंक ICICI Bank
  • साउथ इंडियन बैंक South Indian Bank
  • युको बैंक UCO Bank
  • भारत के सभी रीजनल रुरल बैंक All Rural Bank

आपको इसे भी भी जरुर पढना चाहिए

प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना का लिंक

प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना क्लेम

PMSBY के अंतर्गत बीमाधारक की मृत्यु होने की दशा में नामित (Nominee ) को केवल तिन मामलो में क्लेम दिया जाता है |

  1. किसी दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये का भुगतान बीमाधारक के नामित (Nominee ) को दिया जायेगा |
  2. दुर्घटना में आंशिक विकलागता एक आखँ की दृष्टि जाने पर एक पैर या हाथ के काम न करने के स्थितिमें बीमित व्यक्ति को एक लाख रुपये का भुगतान किया जायेगा |

बिमा कवर की सम्पति कब मानी जाएगी

  • पालिशी धारक की उम्र यदि 70 वर्ष पूरी हो गई है तो एसे स्थिति में सबंधित व्यक्ति या उनके नमनी को इसका लाभ नहीं मिलेगा |
  • व्यक्ति के खाते में पुरे पैसे नहीं होने पर यदि पालिशी का नवीनीकरण नहीं हो पाता है तो ऐसे स्थिति में बिमा पॉलिसी रद्द मानी जाएगी |
  • यदि व्यक्ति एक से अधिक बिमा पॉलिसी ले राकी है तो उन्हें केवल एक पॉलिसी का लाभ दिया जायेगा दूसरी पॉलिसी को खुद ही रद्द कर दी जाएगी |
  • हर सुरक्षा बिमा पॉलिसी धारक के खाते में मई महीने में प्रीमियम राशी काटी जाती है व्यक्ति को मई महीने में अपने बैंक खाते में पर्याप्त राशी रखनी होगी नहीं तो पॉलिसी का नवीनीकरण नहीं हो पायेगा अगर ऐसा हुआ तो पॉलिसी रद्द हो जाएगी |

प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना की प्रमुख शर्ते

  • आपके खाते में जमा राशी बरक़रार (Maintain ) रखना होगा | नवीनीकरण के समय खाते में बैलेंस नहीं होने की स्थिति में पॉलिसी रद्द मानी जाएगी
  • जिस खाते में आपका प्रीमियम (Kist ) कटती है,यदि वह खाता बंद हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में पॉलिसी रद्द हो जाएगी |
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना हेतु केवल किसी एक बैंक के केवल एक बैंक खाते को ही जोड़ा जा सकता है |
  • यदि आप प्रीमियम राशी जमा नहीं करेगे फिर भी आपकी पॉलिसी रद्द मानी जाएगी |

प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना से सबंधित सवाल और जवाब (FAQ)

Q1. PMSBY योजना के अंर्तगत कौन कौन बिमा करवा सकते है ?

Ans PMBSY के अंतर्गत 18 वर्ष से 70 वर्ष के भारतीय नागरिक सुरक्षा बिमा योजना का लाभ ले सकते है इसका सालाना मात्र 12 रुपये है |

Q2. प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना का ऑफिसियल वेवसाइट क्या हो

Ans PM सुरक्षा बिमा योजना का ऑफिसियल पर क्लिक करे |

Q3 सुरक्षा बिमा योजना में कितना सैम इंशोरेंस रहता है ?

Ans बिमा धारक की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 लाख का बिमा लाभ उनके वरिश को दिया जाता है | इसके आलावा एक हाथ या पैर कट जाने पर 1 लाख का क्लेम दिया जाता है |

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करता हु यह आर्टिकल Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojna योजना आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे | प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे: Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojna, PM Surakhsha Bima Yojna, प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना का लिंक

यदि फिर भी आपका सवाल या प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा | धन्यवाद !

Leave a Comment