(New) PM Krishi Sinchai Yojana 2023 | प्रधानमंत्री कृषि सिचांई योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

PM Krishi Sinchai Yojana: दोस्तों यदि आप प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? के बारे में जानना चाहते है तो आप मेरे इस आर्टिकल PM Krishi Sinchai Yojana को अंत तक जरुर पढ़े

PM Krishi Sinchai Yojana

PM Krishi Sinchai Yojana

आर्टिकल नाम प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना
लाभ कृषि हेतु पानी व्यवस्था के साथ साथ कृषि उपकरणों की खरीद पर सब्सिडी का लाभ
लाभार्थी सभी देश के किसान व्यक्ति को
उद्देश्य हर खेत में पानी पहुचाना
इनके द्वारा शुरु की गई PM नरेंद्र मोदी
ऑफिसियल वेवसाइट https://pmksy.gov.in/

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के उदेश्य

आप सभी को पता है की फसल को सही समय पर पानी नहीं मिला तो फसल ख़राब हो जाती है जिसके चलते किसानो को बहुत नुकसान का सामना करना पड़ता है भारत एक कृषि प्रधान देश है और भारत के किसान कृषि पर ही निर्भर रहते है इस PM Krishi Sinchai Yojana लिए भारत के किसानो की समस्या को देखते हुए इस योजना को बनाया गया है ताकि बाद में किसान को सूखे की मर नहीं पड़ेगी

और किसान खेती अच्छे से कर पायेगी और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो गी और आय में भी बढ़ोत्तरी होगी |

प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के पात्रता

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान के पास कृषि हेतु योग्य भूमि होनी चाहिए |
  • इस योजना के पात्र के लाभार्थी देश के सभी किसान वर्ग के होगे |
  • PM कृषि सिचाई योजना का लाभ उन संस्थाओ को मिलेगा जो लगातार साथ वर्षो सेLease Agreement के तहत उस भूमि पर खेती करते है |
  • इसके तहत सेल्प हेल्प ग्रुप्स, ट्रस्ट, सहकारी योजना, इंकॉर्पोरेटेड कंपनिया, उत्पादको कृषको के समूह के सदस्यों और अन्य पात्रता के संस्थाओ को भी लाभ प्रदान किया जायेगा

Pardhanmantri Krishi Sinchai Yojana लाभ

  • इस योजना के तहत खेती करने वाले किसानो को सिचाई हेतु पानी उचित मात्रा में उपलब्ध और सरकार द्वारा सिचाई उपकरणों के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
  • पानी की इसी कमी को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना की सुरुवात की गई है जिससे किसनो को पानी की दिकत्त न सिचाई के लिए
  • जो जमिन कृषि के लिए होगी तो इस योजना को उस तक पहुचाया जायेगा |
  • इस योजना का लाभ उन कृषि के पास पहुचाया जायेगा जिनके पास कृषि हेतु योग्य भूमि होगी और जल संसाधन उपलब्ध होगे |
  • Pardhanmantri Krishi Sinchai Yojana के माध्यम से कृषि में विस्तार होगा जिससे अर्थव्यवस्था पूर्ण विकास होगा |
  • योजना के लिए केद्र सरकार 75 % अनुदान दिया जायेगा और जो 25 % खर्चा रहेगा वो राज्य सरकार देगी |
  • नये प्रणाली के उपकरणों से कृषि में 40 से 50 फीसदी पानी की बचत होगी |
  • और उसके साथ ही 30 से 35 फीसदी कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी |

Pardhanmantri Krishi Sinchai Yojana में आवेदन कैसे करे?

भारत के केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी नागरिक सभी नागरिक के पास योजना की जानकारी पहुचाने के लिए इसका एक अलग ओफ्फिसियल वैब प्रोर्टल तैयार किया गया है | इस प्रोटल पर आपको इस योजना के बारे में सभी जानकारी अच्छे से बताई गई है राज्य सरकार अपने अपने प्रदेश के कृषि विभाग की वेवसाइट पर आवेदन ले सकते है |

यदि आप प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना में आवेदन लेना चाहते है तो अपने कृषि विभाग के वेबसाइट पर जाकर ल सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है |

MIS Report देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको इसके अधिकारिक वेवसाइट पर जाना है
  • ऑफिसियल वेवसाइट पर जाते ही आपके सामने उसका होम पेज खुल जायेगा जैसा निचे फोटो में है |
pm कृषि सिचाई योजना
  • होम पेज में आपको MIS Report के आप्सन पर क्लिक करना होगा | जैसे ऊपर इमेज में है
  • उसके बाद आपके सामने निम्न्लिखित आप्सन मिलेगे जैसे निचे इमेज में दिया गया है |
PM Sichnaiyi Yojna Online Kaise Kare
  • उसके बाद आपको अपने आवश्कतानुसार आप्सन पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आ आजायेगा उसमे पूछी गई जानकारी को सही से भरनी है
  • उसके बाद आपको View के आप्सन पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपके सामने एमआईएस रिपोर्ट खुल जायेगा |

आपको इसे भी पढना चाहिए

PM Sichayi Yojana से सबन्धित सवाल और उसके जवाब (FAQ)

Q1. प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना क्या है ?

Ans. कृषि सिचाई योजना देश किसानो के लिए लाई गई इसका उद्देश्य खेतो में पानी पहुचाना है |

Q2. प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना का क्या तात्पर्य है ?

Ans. इस योजना के तहद देश के किसानो को उपकरण खरीदने के लिए सब्सिडी दिलाना है इस योजना तहत देश के किसानो के आय में वृद्धि होगी | हमारे देश के कई जिलो में पानी की समस्या को देखते हुए इस योजना को बनाया गया है

Q3.प्रधानमत्री कृषि सिचाई योजना कब शुरु की गई ?

Asn. PM कृषि सिचाई योजना 1 जुलाई 2015 को शुरु किया गया है |

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल PM कृषि सिचाई योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? योजना आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे | प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे :Pardhanmantri Krishi Sinchai Yojana में आवेदन कैसे करे? ,PM Krishi Sinchai Yojana, प्रधानमंत्री कृषि सिचांई योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,

यदि फिर भी आपका सवाल या PM Krishi Sinchai Yojana  से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा | धन्यवाद !

Leave a Comment