(रजिस्ट्रेशन )PM Kaushal Vikash Yojana Online Apply 2023 | प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

PM Kaushal Vikash Yojana Online Apply : दोस्तों आज हम आपको कौशल विकाश योजना जानेगे, PM Kaushal Vikash Yojana Online योजना की शुरुवात की गई है प्रधानमत्री कौशल विकाश योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? की पूरी प्रक्रिया आपको इस आर्टिकल PM Kaushal Vikash Yojana Online में हम बतायेगे|

PM Kaushal Vikash Yojana Online Apply

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें |

Kaushal Registration Online

आर्टिकल नाम PM Kaushal Vikash Yojana Online Apply
लाभ रोजगार युवाओ को कौशल प्रशिक्षण देना
उदेश्य बेरोजगारी काम करना
लाभार्थी देशा के सभी नागरिक
साल 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
हेल्प लाइन नंबर 8800055555
ऑफिसियल वेवसाइट http://www.pmkvyofficial.org/Index.php

प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना के दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • स्कूल प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाईल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना की पात्रता

  • इस योजना के लाभ उठाने वाला व्यक्ति भारत का निवाशी होना आवश्यक है |
  • आपको इस योजना का लाभ उठाने के लिए 10वीं या 12वीं तक पढ़ा होना चाहिए |
  • इस योजना में वो लोग आवेदन कर सकते है जो बेरोजगार है |
  • जो छात्र अपनी पढाई बीच में छोड़ दी है वो इस योजना का आवेदन कर सकते है परन्तु उनको हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ का ज्ञान होना चाहिए |

प्रधानमन्त्री कौशल विकाश योजना के कोर्श सूची |

  • स्किल कैसिल फॉर पर्सन विथ डिसेबिलिटी
  • टेक्स टाईल्स कोर्श
  • टेलिकॉम कोर्स
  • रबर कोर्स पॉवर इंडस्ट्री कोर्स रिटेल कोर्स
  • पल्मबिंग कोर्स
  • माईनिंग कोर्स
  • लाइफ साईन्स कोर्स
  • लिठेर कोर्स
  • आईटी कोर्स
  • आयरन कोर्स
  • स्टील कोर्स
  • मोटर कोर्स
  • कृषि कोर्स
  • परिधान कोर्स
  • निर्माण कोर्स
  • जेम्स तथा ज्वेलरी कोर्स
  • फर्नीचर कोर्स

प्रधानमन्त्री कौशल विकाश योजना के लाभ

  • इलेक्ट्रॉनि कौशल विकाश योजना के लाभ योजना के अंतर्गत देश के युवाओ को विभिन्न पाठ्क्रमो में निशुल्क प्रशिक्ष दिया जायेगा
  • प्रधानमन्त्री कौशल विकाश योजना के अंतर्गत देश के युवाओ को रोजगार मिलेगा |
  • PMKVY के अंतर्गत 40 प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है |
  • इस योजना के तहद काम पढ़े लिखे युवाओ को प्रशिक्षित किया जाता है |
  • इस योजना के अनुसार युवाओ के योग्यता के अनुसार काम मिलेगा |
  • केंद्र सरकार का इस योजना के माध्यम से मुख्य उद्देश्य युवाओ को अनेक प्रकार के कौशल में प्रशिक्षित करना है, ताकि वह रोजगार हाशिल कर आर्थिक रूप से मजबूत बन सके |
  • इस योजना में जो 10 वीं 12 वीं के बाद जो बीच में पढाई छोड़ दिए है वो इस योजना का लाभ ले सकते है
  • इस योजना के प्रशिक्षण के बाद उन्हें एक सर्टिफिकेट दिया जायेगा जो पुरे भारत में मान्य होगा
  • पीएम कौशल विकाश योजना के तहद अपना प्रशिक्षण पूरा करने वाले आवेदक को मौद्रिक इनाम के तौर पर 8,000 रुपये प्रदान की जाती है

प्रधानमन्त्री कौशल विकाश योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

यदि आप PMKVY में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो स्टेप को पूरा अंत तक पढ़े |

Step1. सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेवसाइट पर जाना है |

Step2 . इस पर क्लिक करते ही आपके सामने होम पेज ओपन हो जायेगा जैसे निचे इमेज में है |

PM Kaushal Vikash Yojna

Step3. उस पेज में आपको Qucik Link के आप्सन पर क्लीक करना है जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है |

PMKVY

Step4. उसके बाद आपको Skill Indian पर क्लीक करना है जैसे निचे इमेज में है

कौशल विकाश योजना

Step5 . इसके बाद आपको अगले पेज Register as Candidate के आप्सन पर क्लिक करना होगा जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है

prdhanmntri kushal vikash yojna online apply kaise kare

Step6 . क्लिक करते ही आपके सामने Register as Candidate Form खुल जायेगा जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है |

prdhanmntri Kaushal Vikash Yojna Registrstion

Step7. इस फॉर्म में पूछी गई सारी महत्वपूर्ण जानकारी को भर के निचे के Submit के बटन पर क्लिक करना है |

prdhanmntri Kaushal Vikash Yojna Registrstion

जिससे आपका फॉर्म जमा हो जायेगा.सबमिट करते ही आपका यूजर नाम और पासवर्ड आएगा आपको उस वेबसाइट में लॉन्ग इन करना है |

Step8 . आपको उस वेवसाइट में Longin के आप्सन पर क्लिक करना है जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है |

prdhanmntri Kaushal Vikash Yojna Registrstion

Step9 . उसके बाद आपको अगले पेज में Usre Name औरडालकर password Login के बटन पर क्लिक करना होगा जैसे निचे इमेज में दिखया गया है |

PM Kaushal Vikash Yojna PDF

Step10 . उसके बाद आपका PMKVY रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा |

आपको इसे भी भी जरुर पढना चाहिए

प्रधान्मन्त्री सुरक्षा बिमा योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

प्रधानमन्त्री कृषि सिचाई योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

उत्तराखंड किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये ?

Uttarakhand Janm Parman Patra Online Apply

आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक कैसे करे

Q1 . प्रधानमन्त्री कौशल विकाश योजना का ओफ्फिसियल वेवसाइट क्या है

Ans.प्रधानमन्त्री कौशल विकाश योजना का ऑफिसियल वेवसाइट http://www.pmkvyofficial.org/Index.php

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल PM Kaushal Vikash Yojana Online Apply  योजना आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?|को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे : प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?,PM Kaushal Vikash Yojana Online Apply , प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना , PMKVY ,

 यदि फिर भी आपका प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? से सम्बंधित सवाल है तो आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा  धन्यवाद !

1 thought on “(रजिस्ट्रेशन )PM Kaushal Vikash Yojana Online Apply 2023 | प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?”

Leave a Comment