Pashu Kisan Credit Card Online Apply Uttarakhand : दोस्तों अगर आप भी पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे के बारे में जानना चाहते है तो आप मेरे इस आर्टिकल Pashu Kisan Credit Card Online Apply Utaarakhand को अंत तक जरुर पढ़े |
अब सरकार द्वारा किसानो के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा कर दी गई है इसके माध्यम से किसानो को पशु खरीदने के लिए लोन दिया जायेगा जिससे पशु पालन में वृद्धि आएगी अगर आप भी योजना का लाभ उठाना चाहते है
Pashu Kisan Credit Card Online Apply तो आप भी आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी जानकारी निचे आर्टिकल में बताई जा रही है कृपया ध्यान से इस आर्टिकल किसान पशु क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? पढ़े |
Kisan Credit Card Online Yojana Uttarakhand
Artical Name | Kisan credit Card Online Apply Uttarakhand |
इनके द्वारा शुरु की गई | केंद्र सरकार |
लाभार्थी | देश के किसान भाई लोग |
उद्देश्य | काम व्याज पर लोन दिलाना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेवसाइट | यहाँ क्लिक करे |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड का उद्देश्य
यह योजना किसानो के मध्य नजर रखते हुए बनाई गई है कई बार पशु बीमारी या चोट लगने से उनकी मृत्यु हो जाती है और उसका इलाज सही से नहीं हो पाता है इसके चलते केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुवात की ताकि पशु को बचाया जा सके और पशु पालन में वृद्धि हो
किसानो के प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए Pashu Kisan Credit Card योजना की शुरुवात की गई है इस योजना का लाभ वही लोग ले सकते है जिनके के पास खुद की भूमि हो ताहि वो पशुओ के लिए आवास बना सके और चारगाह के लिए सुविधा हो सके
पशु किसान क्रेडिट के लाभ
- राशी का भुगतान 4% वार्षिक व्याज के दर से किया जायेगा
- इसके लिए आवेदक को 1 लाख 60 हजार की धन राशी दी जाएगी |
- आवेदक को किसी भी पशु लेने के लिए लोन राशी अलग अलग है
- 40783 लोन गाय लेने पर लोन दिया जायेगा
- 60249 भैस लोन व 4063 भेड़ /बकरी पर लोन दिया जायेगा |
- आवेदक को 7% वार्षिक व्याज देना होगा लेकिन समय पर जमा करने पर वार्षिक व्याज 3% ही लगेगा
- अगर 3 लाख लोन है तो व्याज 12% लगेगा |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के दस्तावेज
जैसा की हम जानते है की सभी योजना के दस्तावेजो की जानकारी की जरूरत होती है Pashu Kisan Credit Card की सभी जानकारिया निचे बताया गया कृपया ध्यान से पढ़े |
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड, वोटरआईडी
- मोबाईल नंबर
- पैन कार्ड
- निवाश प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन
जिन किसान भाई को Pashu Kisan Credit Card Online Apply के बारे में नहीं है तो PKKC के लिए आवेदन कैसे करे तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से जन पायेगे की ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
- Pashu Kisan Credit Card योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पशु विभाग या बैंक जाना होगा |
- ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज को साथ ले के जाये |
- उसके बाद आपको अपना पंजीकरण फॉर्म को लेना है |
- फॉर्म लेने के बाद उसे सावधानी पूर्वक भरे |
- उसके बात आपको फॉर्म को भरना है जो उसमे पूछा गया हो |
- उसके बाद आपको सारी कागजात को बैंक अधिकारी के पास या फिर पशु में ले जाकर जमा कर देना है
- फॉर्म जमा करने के बाद पशु किसान क्रेडिट कार्ड 1 महीने के भीतर आ जायेगा |
- फिर आप अपना पशु क्रेडिट कार्ड बैंक जाकर ले सकते है
Pashu Kisan Credit Card से सबंधित पूछे गये सवाल और उसके जवाब
Q1. पशु किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ किसे मिलता है ?
Ans. PKCC का लाभ किसानो को मिलता है जो पशु खरीदना चाहते है पर पैसे न होने के कारण नहीं खरीद पाते है
Q2.Pashu Kisan Credit Card किस विभाग के अंतर्गत आता है
Ans. PKCC पशु पालन विभाग (ANIAML HUSBANDRY ) के अंतर्गत आता है |
Q3. पशु किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ?
Ans. Pashu Kisan Credit Card किसानो के लिए एक योजना है जो के लिए लोन दिया जाता है किसानो का पशु खरीदने में दिकत्त न हो और किसानो की आर्थिक
Q4. पशु किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कितना लोन मिल सकता है ?
Ans. पशु किसान क्रेडिट के माध्यम से 1 लाख 60 हजार की धन राशी प्राप्त हो सकता है |
Q5. PKCC के अंतर्गत कौन कौन से पशु आते है ?
गाय, भैस, बकरी,भेड़,मत्स्य, सुवर, मुर्गी, इत्यादी आते है
आपको इसे भी पढना चाहिए
- Uttarakhand Janm Parman Patra Online Apply
- आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक कैसे करें
- PM आवास योजना लिस्ट कैसे देखें
- उत्तराखंड लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- उत्तराखंड बिजली बिल कैसे देखें
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करता हु यह आर्टिकल पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाये ? योजना आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये ? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .
जैसे : Pashu Kisan Credit Card Online Apply Uttarakhand, किसान पशु क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?, Kisan Credit Card Online Yojana, PKCC Online Apply,
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Kisan Credit Card Online Apply कैसे करे ? से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा | धन्यवाद !